Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

DELHI को  मिलेगी गर्मी से राहत, Sunday को बरसेंगे बादल, घर से निकलते समय कुछ बातें रखें ध्यान

Monsoon सीजन शुरू होने के बाद उत्तर भारत में भी बारिश का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास का इलाका अब भी सूखा है. अब IMD ने रविवार को Delhi-NCR में भी बारिश होने की संभावना जताई है.

DELHI को  मिलेगी गर्मी से राहत, Sunday को बरसेंगे बादल, घर से निकलते समय कुछ बातें रखें ध्यान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी : हर तरफ बाढ़ का माहौल बना रही मानसूनी बारिश उत्तर भारत में भी दस्तक दे चुकी है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में पिछले करीब एक सप्ताह से सूखा ही पड़ा हुआ है. अब दिल्लीवालों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार को तूफानी हवाओं के साथ बारिश की बूंदें भिगो सकती हैं.

बारिश के मौसम में घर से निकलते समय रखें ध्यान

  • अपने साथ हमेशा छाता या रेनकोट अवश्य रखना चाहिए.
  • बारिश के मौसम में जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें.
  • आसमानी बिजली से बचने के लिए पेड़ के नीचे न ठहरें.
  • अपनी कार का वाइपर, ब्रेक व लाइट अवश्य चेक कर लें. 

शनिवार को भी छाए रहे बादल, नहीं बरसा पानी

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भी सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, लेकिन बारिश के दर्शन नहीं हुए. हालांकि गर्मी में गुरुवार और शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को बेहद राहत रही. शनिवार को दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी बारिश हुई, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में सूखा ही पड़ा रहा. 

राजधानी में तापमान में भी आ सकती है गिरावट

IMD के मुताबिक, रविवार को राजधानी में काले बादल छाए रहेंगे, जिनके चलते moderate rain या thundershower की संभावना है. साथ ही तापमान का मीटर भी नीचे गिरकर 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच अटका रहेगा. शनिवार को राजधानी के बेस वेदर स्टेशन सफदरजंग में करीब 35.1 डिग्री अधिकतम और 30.5 न्यूनतम तापमान रहा. सबसे ज्यादा गर्म इलाके पालम, जाफरपुर और नजफगढ़ के रहे, जहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया. मयूर विहार का इलाका सबसे कम गर्म रहा. वहां अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री रहा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement