Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mohali Blast: एक्शन में CM भगवंत मान, डीजीपी सहित सभी बड़े अधिकारियों की बुलाई बैठक

मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया विंग के हेडक्वार्टर पर ग्रेनेड अटैक के बाद सीएम भगवंत मान एक्शन मोड में आ गए हैं.

Mohali Blast: एक्शन में CM भगवंत मान, डीजीपी सहित सभी बड़े अधिकारियों की बुलाई बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. (फाइल फोटो- Twitter/BhagwantMann1)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मोहाली ब्लास्ट (Mohali Blast) के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) एक्टिव मोड में आ गए हैं. उन्होंने पंजाब के डीजीपी (DGP) समेत सभी बड़े अधिकारियों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक बुलाई है.

सीएम आवास पर होने वाली इस बैठक में भगवंत मान पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम इस मामले की जांच के लिए आज मोहाली पहुंचने वाली है.

पंजाब को एक बार फिर से अशांत करने की कोशिश में पाकिस्तान और खालिस्तानी गुट जुटे हुए हैं. हाल के दिनों में पंजाब को लेकर कई इंटेलीजेंस रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं. सीमाई इलाकों में ड्रोन भी देखे जा चुके हैं. 

Mohali Blast: इंटेलिजेंस ऑफिस में ब्लास्ट की क्या है कहानी, पंजाब में फिर पांव पसार रहे खालिस्तानी?

'शांति भंग करने वालों को नहीं बख्शेंगे'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा है कि पुलिस मोहाली में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट के हेडक्वार्टर में हुए धमाके की जांच कर रही है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. 

क्या Punjab Police Intelligence Headquarter पर किया गया अटैक? तीसरी मंजिल पर धमाका

कब हुआ था अटैक?

पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया यूनिट के मुख्यालय में सोमवार रात रॉकेट ग्रेनेड से हमला किया गया था. हमले में इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement