Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022: आईपीएल कॉमेंटेटर को इस साल मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, हो जाएंगे मालामाल

इस बार आईपीएल 24 नेटवर्क चैनलों पर लाइव होगा. 

Latest News
IPL 2022: आईपीएल कॉमेंटेटर को इस साल मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, हो जाएंगे मालामाल

ipl 2022 commentators list and salary

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल का 15 वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा. ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. खास बात यह है कि इस बार आईपीएल का मजा दोगुना करने के लिए आठ भाषाओं में कमेंटरी होगी. इस बार कमेंटरी और लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध होगा. स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2022 के लाइव प्रसारण के लिए 80 सदस्यीय कमेंटरी टीम को शामिल किया है. 

Suresh Raina करेंगे कमेंटरी 
बेहतरीन कमेंटेटरों में से एक भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री कमेंटरी बॉक्स में वापसी करने के लिए तैयार हैं. साथ ही इस बार एक सरप्राइज भी मिलेगा. सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी इस बार आईपीएल कमेंटेटर के रूप में आईपीएल में पदार्पण करेंगे. रैना पिछले महीने आईपीएल की मेगा-नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे. आईपीएल 24 नेटवर्क चैनलों पर लाइव होगा. 

IPL 2022: आखिरी बार कब दिखी थीं चीयरलीडर्स ग्राउंड पर, इस साल खत्म होगा इंतजार?

कमेंटरी एक हाई-प्रोफाइल और प्रोफेशनल काम है. उन्हें इसके लिए अच्छी खासी रकम दी जाएगी. यह भी पता चला है कि प्रसारणकर्ता गुजराती भाषा का एक अलग फीड रखने पर विचार कर रहे हैं. गुजराती भाषा को फिलहाल अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

IPL 2022: क्यों नहीं हो रही ओपनिंग सेरेमनी? क्या है कोई खास वजह?

आईपीएल 2022 कॉमेंटेटर्स की लिस्ट 

अंग्रेजी कॉमेंटेटर्स की लिस्ट में इस बार हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विल्किंस, पम्मी मबांगवा, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डल, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन को शामिल किया गया है. 

वहीं हिंदी कमेंटरी में आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू, और सुरेन सुंदरम, रवि शास्त्री, सुरेश रैना की आवाज सुनाई देगी. 

IPL 2022: केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, बताया-क्यों छोड़ा Punjab Kings का साथ 

ये हैं स्थानीय भाषा के कॉमेंटेटर 
तमिल कॉमेंटेटर्स में मुथुरमन आर, आरके, भावना, आरजे बालाजी, एस बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, एस रमेश, नानी और के श्रीकांत का नाम शामिल है. वहीं मराठी में कुणाल दाते, प्रसन्ना संत, चैतन्य संत, स्नेहल प्रधान, संदीप पाटिल की आवाज का जादू दिखेगा. कन्नड़ कमेंटरी में मधु मेलानकोडी, किरण श्रीनिवास, श्रीनिवास मूर्ति पी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, जीके अनिल कुमार, वेंकटेश प्रसाद, वेदा कृष्णमूर्ति, सुमेश गोनी और विनय कुमार आर का नाम शामिल किया गया है. 

IPL 2022: CSK को मिली खुशखबरी, ओपनिंग मैच के लिए तैयार हुआ तूफानी बल्लेबाज 

बंगाली कमेंटरी में संजीव मुखर्जी, सरदिंदु मुखर्जी, गौतम भट्टाचार्य, जॉयदीप मुखर्जी, देबाशीष दत्ता जैसे नाम शामिल हैं. तेलुगु में एम ए एस कृष्णा, एन माचा, वी वी मेदापति, एमएसके प्रसाद, ए रेड्डी, के एन चक्रवर्ती, एस अवुलापल्ली, कल्याण कृष्ण डी, वेणुगोपालराव और टी सुमन की कमेंटरी सुनाई देगी. मलयालम में विष्णु हरिहरन, शियास मोहम्मद, टीनू योहन्नान, रायफी गोमेज और सी एम दीपक की आवाज होगी. डगआउट कॉमेंटेटर्स में अनंत त्यागी, नेरोली मीडोज, स्कॉट स्टायरिस, ग्रीम स्वान शामिल रहेंगे. 

कितनी मिलेगी सैलेरी? 
जानकारी के अनुसार, इंग्लिश कॉमेंटेटर्स के लिए 2.50 लाख से लेकर 5 लाख डॉलर (1.90 करोड़-3.81 करोड़ रुपये) हिंदी के लिए 80 हजार से लेकर 3.50 लाख डॉलर (61 लाख- 2.66 करोड़ रुपये) और डगआउट पैनल के लिए 5 लाख से लेकर 7 लाख डॉलर (3.81 करोड़-16 करोड़ रुपये) तक सैलेरी मिलेगी. 

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स में मार्क वुड की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी 

इंग्लिश पैनल में हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, इयान बिशप जैसे अनुभवी कॉमेंटेटर शीर्ष कमाई करने वालों में से हैं. उन्हें 5 लाख डॉलर यानी करीब 3.81 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. माइक के साथ अपनी क्रिएटिव कमेंटरी के लिए मशहूर पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा हिंदी पैनल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले थे. उन्हें करीब 2.66 करोड़ रुपये मिलते हैं. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement