Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gajab ! गर्मी से बचने के सिए ऑटो की छत पर उगा दिए पौधे, देखें कूल जुगाड़

महेंद्र का यह चलता-फिरता गार्डन यात्रियों को भी खूब पसंद आता है. लोग इस ऑटो में सफर तो करते ही हैं साथ ही साथ चढ़ते और उतरते वक्त सेल्फी भी लेते हैं.

Gajab ! गर्मी से बचने के सिए ऑटो की छत पर उगा दिए पौधे, देखें कूल जुगाड़
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जब गर्मी अपना असल रूप दिखाती है तो इंसान भी उससे बचने के लिए एक से बढ़कर एक जुगाड़ निकाल लेता है. ऐसा ही एक मस्त जुगाड़ निकाला एक ऑटो वाले ने जो न केवल उसके लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. इस शख्त ने अपने ऑटो की छत पर पेड़ पौधे उगा रहे हैं. इससे न केवल इसके ऑटो में ठंडक रहती है बल्कि दूसरों को भी फ्रेश ऑक्सीजन और ट्रैफिक में खड़े-खड़े एक अच्छा नजारा देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: OMG! हो रही थी दफनाने की तैयारी, ताबूत से आई आवाज 'मैं जिंदा हूं...'

महेंद्र कुमार का यह चलता-फिरता गार्डन यात्रियों को भी खूब पसंद आता है. लोग इस ऑटो में सफर तो करते ही हैं साथ ही साथ चढ़ते और उतरते वक्त सेल्फी भी लेते हैं. इस तरह महेंद्र और उनका ऑटो सोशल मीडिया पर छाया रहता है. इस ऑटो पर छोटे-छोटे पौधों के साथ-साथ फूल वाले सुंदर पौधे भी हैं. अपने इस ग्रीन ऑटो के बारे में महेंद्र कहते हैं, बढ़ती गर्मी को देखते हुए मैंने सोचा कि क्यों न मैं अपने ऑटो की छत पर पेड़-पौधे उगा लूं. इसके बाद मैंने अपने इस आइडिया पर काम करना शुरू किया और चलता-फिरता गार्डन बना लिया. 

Garden on auto rooftop

बता दें कि महेंद्र ने केवल अपने ऑटो की छत पर पौधे नहीं लगाए बल्कि अंदर दो मिनी कूलर भी फिट करवाए हुए हैं. महेंद्र कहते हैं, मेरे साथी मुझसे काफी इंप्रेस्ड हैं और वह मुझसे टिप्स लेते रहते हैं कि कैसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अट्रैक्ट किया जाए. मेरे साथ अपनी मंजिल तक पहुंचकर ग्राहक भी इतने खुश और संतुष्ट रहते हैं कि 10-20 रुपए ज्यादा देने से नहीं कतराते.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ट्रेन रोककर शराब पीने गया ड्राइवर, पकड़ा गया तो ऐसा था हाल

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement