Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Punjab Election Result: दिल्ली के बाद पंजाब में भी LEGEND KILLER साबित हुई आम आदमी पार्टी

इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब के बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटाकर जीत दर्ज की है.

Punjab Election Result: दिल्ली के बाद पंजाब में भी LEGEND KILLER साबित हुई आम आदमी पार्टी

AAp

FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • पुष्पेंद्र कुमार

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में इतिहास बदलते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की है. करीब 90 सीटों पर जीत के साथ आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया है. पंजाब के मौजूदा सीएम को दोनों सीटों से, पंजाब के 2 पूर्व सीएम, एक पूर्व डिप्टी सीएम और पंजाब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष सभी को पछाड़कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जबरदस्त जीत दर्ज की.

पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनावी मैदान में थे. जिसमें से एक सीट है बरनाला जिले की भदौर. भदौर से चरणजीत सिंह चन्नी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने 37,508 वोटों से हराया. लाभ सिंह को 63,967 वोट मिले जबकि चरणजीत सिंह चन्नी सिर्फ 26,409 वोट हासिल करने में कामयाब रहे. तीसरे नंबर पर रहे अकाली दल के सतनाम सिंह राही जिन्हें 21,183 वोट मिले.

चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दूसरी सीट चमकौर साहिब से भी आम आदमी पार्टी के हाथों ही हारे. आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह नाम के उम्मीदवार ने ही उन्हें हराया. जनता ने AAP के चरणजीत सिंह को 70,248 वोट दिए जबकि मौजूदा सीएम को 62,306 वोट मिले. जीत का अंतर रहा 7,942. लगभग 47% वोट आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर हासिल किए.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर ईस्ट से चुनाव हार गये. यहां भी उनको आम आदमी पार्टी से ही हार मिली. AAP की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने अपने पहले ही चुनाव में ना सिर्फ तेज तर्रार नवजोत सिंह सिद्धू बल्कि शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को भी धूल चटाई. जीवन ज्योत कौर ने 39,679 वोट हासिल किए. वहीं सिद्धू 32,929 जबकि मजिठिया सिर्फ 25,188 वोट पर ही सिमट गए.

जनता के आशीर्वाद से आम आदमी पार्टी पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी पटियाला सीट से हराने में कामयाब रही. चुनाव से पहले पंजाब में हुई सियासी उठा-पटक के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह को काफी अहम किरदार माना जा रहा था. लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली ने कैप्टन को 19,873 वोटों के अंतर से पटखनी दी. अजीत पाल सिंह को 48,104 वोट मिले जबकि कैप्टन को सिर्फ 28,231.

आम आदमी पार्टी की इस आंधी में पंजाब के एक और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल भी उड़ गए. लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल चुनावी मैदान में थे. उन्हें 54,917 वोट मिले जबकि गुरमीत सिंह ने 66,313 वोट हासिल कर बड़े बादल को हराने में कामयाबी हासिल की.

यही हाल प्रकाश सिंह बादल के बेटे और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल का हुआ. जलालाबाद सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगदीप कंबोज ने 30,182 वोटों से सुखबीर बादल को धूल चटाई.

इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से, मनप्रीत सिंह बादल भटिंडा अर्बन सीट से, मलेरकोटला से कांग्रेस उम्मीदवार रजिया सुल्ताना, पंजाब सरकार में मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को भी आम आदमी पार्टी ने हार का स्वाद चखाया.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement