Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अब पीएफ अकाउंट्स पर है साइबर अपराधियों की नजर, फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान 

Epfo द्वारा अलर्ट मैसेज और एसएमएस के साथ ही साइबर अपराधियों के जाल में न फंसने के लिए अकाउंट को सुरक्षित करने की टिप्स दी

अब पीएफ अकाउंट्स पर है साइबर अपराधियों की नजर, फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान 
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ सब्सक्राइबर्स (PF Subscribers) के अकाउंट पर भी अब फ्रॉड का खतरा मंडराने लगा है. इसकी वजह साइबर अपराधियों की नजर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते पर जाना है. इस खतरे को भांपते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सब्सक्राइबर्स को अलर्ट रहने को कहा है. ईपीएफओ द्वारा अलर्ट मैसेज और एसएमएस के साथ ही साइबर अपराधियों के जाल में न फंसने के लिए अकाउंट को सुरक्षित करने की टिप्स भी दी है. 

EPFO ने सब्सक्राइबर्स से कहा हमें भी न बताए ये डिटेल्स

ईपीएफओ ने अपने पीएफ सब्सक्राइबर्स को अलर्ट मैसेज देने के साथ ही कुछ सेफ्टी टिप्स भी दिए हैं. ईपीएफओ ने कहा कि आप अपनी कुछ जानकारियों को एक दम सुरक्षित रखें. इनमें यूएएन, पासवर्ड, पैन और आधार है. अगर आपसे हम भी फोन कॉल कर आपका यूएएन पासवर्ड मांगते हैं तो आप साफ इनकार कर दें. जी हां इसकी वजह ईपीएफओ द्वारा सब्सक्राइबर्स से ऐसी कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है. साइबर ठग कॉल (Cyber Fraud Call) कर खुद को ईपीएफओ कर्मचारी बताकर आपके यूएएन समेत अन्य जानकारी लेकर धोखाधड़ी कर सकते हैं. ईपीएफओ कभी ऐसी जानकारी के लिए कॉल या मैसेज नहीं करता है. 

इन चीजों को भूलकर न करें शेयर

ईपीएफओ (EPFO) ने कहा किसी के पीएफ में अटैच अपना अकाउंट नंबर, ओटीपी या यूएएन से जुड़ी खुफियां जानकारी शेयर न करें. यह आपके लिए घातक हो सकती है. अगर ईपीएफओ के नाम पर भी आपसे कोई इनकी डिटेल मांग से साफ मना कर दें. फोन कॉल के साथ ही मैसेज, ईमेल, वॉट्सऐप या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी अपनी इन जानकारियों को किसी के साथ साझा न करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement