Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs Winner: 9 साल की जेटशेन ने जीता सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ताज, मिले इतने लाख रुपये

सिंगिंग रियलिटी शो Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 9 को उसका विनर मिल गया. 9 साल की जेटशेन डोहना लामा ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है.

Latest News
Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs Winner: 9 साल की जेटशेन ने जीता सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ताज, मिले इतने लाख रुपये
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs 9 winner: सारेगामापा लिटिल चैंप्स के धमाकेदार ग्रैंड फिनाले के बाद आखिरकार शो के विनर के नाम की घोषणा हो ही गई. इस साल जेटशेन डोहना लामा (Jetshen Dohna Lama) ने पॉप्युलर सिंगिंग रियलिटी शो की जीत का ताज अपने नाम किया है. बता दें कि जेटशेन की उम्र महज 9 साल है. इतनी कम उम्र में वे पूरे सीजन अपनी दमकर परफॉर्मेंस से सबको इम्प्रेस करती आई हैं और आखिरकार इसी परफॉर्मेंस के चलते जेटशेन ने शो की ट्रॉफी जीतकर बड़ी जीत हासिल कर ली है. 

इस पूरे सीजन शो पर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), अनु मलिक (Anu Malik) और नीति मोहन (Neeti Mohan) जज की कुर्सी संभाले नजर आए तो भारती सिंह (Bharti Singh) ने बतौर शो की होस्ट सबको खूब एंटरटेन किया. करीब 3 महीने तक चले शो में हर्ष सिकंदर (Harsh Sikandar), रफा यासमीन (Rafa Yeasmin), अथर्व बक्शी (Atharv Bakshi), अतनु मिश्रा (Atanu Mishra), जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी. बीती रात 6 फाइनलिस्ट ने मिलकर समा बांधते हुए पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस दी. इस दौरान एक-एक कंटेस्टेंट्स ने अपने परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, शो की ट्रॉफी पर जेटशेन लामा ने अपना नाम लिखा. इसके अलावा हर्ष सिकंदर और न्यानेश्वरी घाडगे फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

यह भी पढ़ें- Neha Kakkar का गाना सुनकर भड़क उठे Anu Malik! कहा- मुंह पर मारूं थप्पड़...

जेटशेन ने ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये भी जीते हैं. वहीं, पिंकविला से बातचीत के दौरान उन्होंने प्राइज मनी को लेकर खुलकर बात भी की. अब वो इन पैसों का क्या करने वाली हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए जेटशेन लामा ने कहा, 'शो जीतने के बाद मैं काफी खुश हूं. मैं इन पैसों से एक पपी खरीदना चाहती हूं और अपने घर पर एक स्विमिंग पूल भी बनाना चाहती हूं.'

आपको जानकर हैरानी होगी की जेटशेन महज 3 साल की उम्र से संगीत से जुड़ी हुई हैं. उनकी गायकी काफी दमदार है. यही वजह है कि शो के जज शंकर महादेवन ने उन्हें 'मिनी सुनिधि चौहान' नाम दिया था.

यह भी पढ़ें- शंकर महादेवन ने एक सांस में गाई Hanuman Chalisa, वीडियो देख हैरान रह गए लोग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement