Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Diabetes रोगियों के लिए तेज धूप है खतरनाक, अचानक कम या ज्‍यादा हो सकता है शुगर- Report

डायबिटीज (Diabetes) के मरीज के लिए गर्मी और उमस (Heat and Humidity) का मौमस खतरनाक होता है. वहीं, जो लोग इंसुलिन (Insulin) लेते हैं उनके लिए ये खतरा और ज्‍यादा हो जाता है. गर्मी और तेज धूप (Bright Sun) से ब्‍लड शुगर (Blood Sugar) अचानक कम या ज्‍यादा हो सकता है. कैसे, चलिए जानें.

Latest News
Diabetes रोगियों के लिए तेज धूप है खतरनाक, अचानक कम या ज्‍यादा हो सकता है शुगर- Report

इंसुलिन लेने के बाद कभी न बैठें धूप में, डायबिटीज रोग रखें ध्‍यान

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीनएए हिंदी: गर्म मौसम और उमस डिहाइड्रेशन का कारण बनता है लेकिन शुगर के मरीजों के लिए एक अलग ही परेशानी खड़ी करता है. खासकर टाइप 2 डाय‍बिटीज के मरीजों के लिए ये मौमस सचेत रहने वाला है. ऐसे लोगों को तेज धूप, गर्मी और उमस से बच के रहना चाहिए. 

यूके की एक स्‍टडी में ये बात सामने आई कि जो डायबिटीज के मरीज लंबे समय तक तेज धूप में रहते हैं उनके ब्‍लड शुगर में अचानक से बढ़ोतरी हो गई, वहीं जो इंसुलिन लेते थे उनकी शुगर अचानक से बहुत डाउन हो गई.

यह भी पढ़ें: Hay Fever : सेक्स करने से आपकी बहती नाक और खराश में सुधार हो सकता है? सच सुनकर रह जाएंगे दंग 

स्‍डटी से जुड़े डॉक्‍टर डैन हॉवर्थ का कहना है कि लंबे समय तक धूप में बैठना शुगर को प्रभावित करता है क्योंकि उस वक्‍त वह सक्रिय नहीं होते और इससे ब्‍लड शुगर  का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है. वहीं जो इंसुलिन लेते हैं उनका कम क्‍योंकि गर्म मौसम के कारण ये ब्‍लड में तेजी से अवशोषित हो जाता है और इससे हाइपोस का खतरा बढ़ जाता है.

हाइपोस क्या है?
हाइपोग्लाइकेमिया यानी शुगर का अचानक से बहुत ज्‍यादाक म हो जाना. अगर शुगर अचानक से कम होता है तो कुछ संकेत से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है. 

  • लो शुगर के शुरुआती संकेत
  • अचानक से तेजी से पसीना आना
  • थकान महसूस करना 
  • चक्कर आना
  • भूख तेज लगना
  • होंठ पर झुनझुनी महसूस होना
  • कंपकंपी या ठंड का लगना
  • दिल की धड़कन तेज हो जाना
  • नजर कम होना या धुंधला दिखना
  • ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई महसूस होना
  • बहुत नींद आना या आलस बने रहना

बता दें कि अगर सोते हुए ब्‍लड शुगर कम होता है तो अचानक सिरदर्द के साथ नींद खुलती है. पीसने से चादर भीग जाती है

यह भी पढ़ें: Drinks For Uric Acid: ये 6 ड्रिंक्स यूरिक एसिड को निकाल देंगे बाहर, कम होगा जोड़ों का दर्द

हाइपो का इलाज कैसे करें
यदि आपकी रक्त शर्करा की रीडिंग 3.5mmol/L से कम है, तो इन तीन बातों का ध्‍यान रखें:

  • तुरंत मीठी चीज ले या ग्‍लूकोज पीएं
  • 10 मिनट के बाद ब्लड शुगर लेवल की जांच करें
  • पेट भर के खाना खाएं. 

डायबिटीज रोगी इस बात का रखें ध्‍यान

  • उमस और गर्मी से खुद को बचाएं.
  • इंसुलिन लेने के बाद कभी धूप में न बैठें.
  • ठंड में अगर धूप में बैठ रहे हैं तो हमेशा खाना खा कर बैठें.
  • शरीर में पानी की कमी बिलकुल न होने दें.


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इं स्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement