Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

4 बच्चे अपने दोस्त की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थाने, पुलिस ने ऐसे कराई सुलह

आंध्र प्रदेश के कुन्नूल से मासूमियत से भरा एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है।

4 बच्चे अपने दोस्त की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थाने, पुलिस ने ऐसे कराई सुलह

Andhra Pradesh

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश के कुन्नूल से मासूमियत से भरा एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है. हाल ही में 4 छोटे-छोटे बच्चे अपने एक क्लासमेट से इस कदर परेशान हो गए कि उसके खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंच गए और पुलिस से न्याय की मांग कर डाली. बच्चों की इस शिकायत पर पुलिसवाले पर असमंजस में आ गए क्योंकि ये बच्चे अपने दोस्त को पकड़वाने की जिद पर अड़े हुए थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चों के बीच सुलह करवाने का तरीका ढूंढ़ ही लिया.

न्याय की मांग पर अड़े बच्चे

दरअसल, कुछ स्कूली बच्चे अपने क्लासमेट की बिना इजाजत पेंसिल ले लेने वाली आदत से बुरी तरह परेशान हो गए और उनके नन्हे दिमाग में तरकीब आई कि इस समस्या का हल पुलिस ही निकाल सकती है. बच्चों ने कुन्नूल जिले के पेद्दाकाडाबर पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस से जिद कर डाल की इस मामले में शिकायत दर्ज की जाए. थाने पहुंचे शिकायती बच्चों को देख पुलिसवालों ने वीडियो बना लिया, जिसमें बच्चे कहते दिख रहे थे कि क्लास के ही एक बच्चे ने उनकी पेंसिल ले ली और वापस कभी दी ही नहीं.

पुलिस ने करवाया समझौता

पुलिसवालों को पहले तो समझ नहीं आया कि क्या करें लेकिन बाद में उन्होंने बच्चों के बीच सुलह करने की तरकीब निकाली. एक पुलिसकर्मी ने बच्चों से कहा कि अपने क्लासमेट को माफ करे दें, उन्होंने बच्चों को समझाया कि अगर बच्चे को जेल हो जाएगी तो उसके परिवार पर काफी बुरा असर पड़ेगा. पुलिसकर्मी ने बच्चों की सभी बच्चों को सामने बुलाकर करवाई और इसके बाद सुलह करवाई. लेकिन इस बात पर रजामंदी भी ली कि कोई भी एक-दूसरे की इजाजत के बिना सामान नहीं लेगा और शिकायत करने वाले बच्चे को उसकी पेंसिल वापस भी मिल जाएगी. बता दें कि ये पुलिस स्टेशन बच्चों के स्कूल के पास ही है और यहां पर स्कूली बच्चे अकसर पानी पीने के लिए आ जाते हैं.
 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement