Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

MP Crime News: पहले मैसेज मिला, '...सर तन से जुदा', फिर रेलवे ट्रैक पर मिली बेटे की लाश

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जिस इंजीनियरिंग स्टूडेंट का शव मिला है उसके पिता के शव मिलने से ठीक पहले एक मैसेज आया था. उसमें लिखा था कि 'राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादूर था... गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा.' अब पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है...

MP Crime News: प�हले मैसेज मिला, '...सर तन से जुदा', फिर रेलवे ट्रैक पर मिली बेटे की लाश

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिन्दी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत के मामले में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. रविवार को भोपाल-इटारसी रेलवे ट्रैक के बड़खेड़ा रेंज में बीती रात इंजीनियरिंग स्टूडेंट का शव मिला था. उसकी स्कूटी घटनास्थल के पास से ही मिली थी. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का केस बताया था, लेकिन इस घटना से ठीक पहले मृतक के पिता को एक मैसेज आया, इसमें लिखा था कि 'राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादूर था... गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा.' इसके पहले पुलिस का कहना था कि मृतक क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाता था और उसमें उसको घाटा हुआ था जिस वजह से वह परेशान था.

यह घटना रविवार की शाम की है. पहली नजर में पुलिस इसे सुसाइड केस मान रही है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात कह रही है. पता चला है कि मृतक शेयर बजार और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करता था और उसे भारी घाटा हुआ था. इस वजह से वह परेशान भी था. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें, '...सर तन से जुदा', जानें, कहां से आया यह नारा और कैसे पूरे भारत में फैल गया

वहीं मृतक निशंक के पिता उमाशंकर राठौर का कहना है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता.उसकी हत्या की गई है. ध्यान रहे कि निशंक राठौर (Nishank Rathore) की उम्र 21 साल थी. वह इंजीनियरिंग का छात्र था और भोपाल में पढ़ाई कर रहा था. वह मूल रूप से नर्मदापुर के तहसील सिवनी-मालवा का रहने वाला था.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कहा है कि निशंक किराये की स्कूटी से नर्मदापुरम की ओर जा रहा था, लेकिन फिर लौटता दिख रहा है. वह स्कूटी पर अकेले है. शाम को करीब 6 बजे उसका शव बड़खेड़ा रेलवे स्टेशन के पास रायसेन जिला में मिला. निशंक के शव मिलने से ठीक 16 मिनट पहले उसके पिता के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आता है जिसमें लिखा है 'राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादूर था... गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा.' यह मैसेज टाइप करके भेजा गया है. यानी जिस मोबाइल से भेजा गया है उसी पर क्रिएट किया गया है.

यह भी पढ़ें, नूपुर शर्मा के समर्थन पर वकील के घर के बाहर चिपकाया पर्चा, लिखा-सर तन से जुदा

बताया जा रहा है कि निशांक की मौत के बाद भी उसका मोबाइल चालू था. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि उसका मोबाइल कौन ऑपरेट कर रहा था. निशांक के कुछ दोस्तों ने बताया है कि उसके मोबाइल, इंस्टाग्राम, फेसबुक ID की जानकारी एक दोस्त प्रखर को थी. पुलिस निशांक के दोस्त प्रखर से भी पूछताछ कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement