Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

WPL 2024: WPL में रोमांच की सारी हदें पार... आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हराया

RCB vs UP Highlights: WPL 2024 के दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने यूपी को 2 रन से हराया. सोभना आशा ने चटकाए 5 विकेट.

Latest News
WPL 2024: WPL में रोमांच की सारी हदें पार... आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हराया

सोभना आशा ने 5 विकेट लेकर आरसीबी की जीत सुनिश्चित की

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. यूपी को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी मगर वे जीत की दहलीज से 2 रन पीछे रह गए. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया था. सोभना आशा ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

 

LIVE BLOG

  • 24 Feb 2024, 22:58 PM

    आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हरा दिया है. आखिरी ओवर में सोफी मोलिन्यू ने दीप्ति शर्मा और सोफी एकलस्टोन को 11 रन नहीं बनाने दिया. इससे पहले सोभना आशा ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत का नींव रखा. एस मेघना और ऋचा घोष के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने 157 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में यूपी की टीम 155 रन तक ही पहुंच सकी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 22:34 PM

    लेग स्पिनर सोभना आशा ने मैच आरसीबी के पक्ष में मोड़ दिया है. उन्होंने दो सेट बल्लेबाजों श्वेता सहरावत और ग्रेस हैरिस को चार गेंदों में पवेलियन भेजकर यूपी को बैकफुट पर भेज दिया है. सहरावत और हैरिस ने चौथे विकेट के लिए आठ ओवर में 77 रन की पार्टरनशिप कर आरसीबी को फैंस को चुप करा दिया था. लेकिन सोभना आशा आईं और मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा गईं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 21:55 PM

    शोभना आशा ने 9वें ओवर में दो विकेट चटकाकर यूपी की पारी को पटरी से उतार दिया है. दिनेश वृंदा को स्टंप आउट करने के बाद आशा ने तालिया मैक्ग्रा को क्लीन बोल्ड किया. यूपी की उम्मीदें अब बिग हिटर ग्रेस हैरिस पर है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 21:21 PM

    आरसीबी को पहली सफलता मिल गई है. यूपी की कप्तान और विस्फटोक बल्लेबाज अलिसा हीली 4 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिन्यू ने क्लीन बोल्ड किया. यूपी को 10 रन के स्कोर पर यह झटका लगा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 20:57 PM

    आरसीबी ने यूपी के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा

    खराब शुरुआत के बाद ऋचा घोष ( 37 गेंद में 62 रन) और एस मेघना (44 गेंद में 53 रन) के अर्धशतकों बदौलत आरसीबी ने मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है. युवा ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर स्कोर को 157 तक पहुंचाया. यूपी वॉरियर्स की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 20:47 PM

    ऋचा घोष की धमाकेदार फिफ्टी

    विकेटकीपर ऋचा घोष ने एम चिन्नास्वीमी में समां बांध दिया है. उन्होंने तालिया मैक्ग्रा की गेंद पर चौका जड़कर सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया है. वह 10 चौकों की मदद से इस मुकाम तक पहुंचीं. ऋचा की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही है. 18 ओवर की समाप्ति पर स्कोर 141/5 है. बता दें कि पिछले ओवर में एस मेघना (44 गेंद में 53 रन) और जॉर्जिया वेयरहम आउट हो गई थीं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 20:23 PM

    एस मेघना ने ठोका अर्धशतक

    आरसीबी के लिए डेब्यू करते हुए एस मेघना ने पचासा ठोक दिया है. WPL में यह उनका पहला अर्धशतक है. उन्होंने अब तक 40 गेंदों में 7 चौके एक छक्का लगाया है. पिछले सीजन मेघना गुजरात जायंट्स से खेली थीं. दूसरे छोर से ऋचा घोष ने भी गियर बदलना शुरू कर दिया है. 14 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 107/3 है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 20:17 PM

    आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 10 ओवर के अंदर टीम ने स्मृति मंधाना सहित 3 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. एलिस पेरी भी कुछ खास नहीं कर सकीं. एक छोर पर एस मेघना टिकी हुई हैं. दस ओवर की समाप्ति पर स्कोर 64/3 है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 20:00 PM

    स्मृति मंधाना ने दूसरे ओवर में लगातार गेंदो पर छक्का और चौका लगाया था. दोनों कमाल के शॉट थे. देखें वीडियो:

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 19:54 PM

    तालिया मैक्ग्रा ने स्मृति मंधाना को पवेलियन भेज दिया है. आरसीबी की कप्तान को 12 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाईं. बैटिंग करने अब धाकड़ ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर एलिस पेरी आईं हैं. पावरप्ले की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 40 पर 2 है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 19:41 PM

    आरसीबी का पहला विकेट गिर गया है. ऑफ स्पिनर ग्रेस हैरिस ने तीसरे ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज सोफी डिवाइन को LBW आउट किया. इसके पिछले ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना ने छक्का और चौका लगाया था. उनका साथ देने एस मेघना आईं हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 19:32 PM

    7 खिलाड़ियों का WPL डेब्यू

    दोनों टीमों की ओर से सात खिलाड़ी WPL में अपना पहला मैच खेलने उतरेंगी. यूपी की टीम से तीन खिलाड़ी - पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर और दिनेश वृंदा डेब्यू कर रही हैं. वहीं आरसीबी से सिमरन दिल बहादुर, एस मेघना, सोफी मोलिन्यू और जॉर्जिया वेयरहम डब्ल्यूपीएल का अपना पहला मैच खेलने उतर रही हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 19:23 PM

    आरसीबी की टीम WPL में पहली बार अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है. पिछला पूरा सीजन मुंबई में ही खेला गया था. स्मृति मंधाना टॉस के समय जब आईं तो दर्शकों ने खूब शोर मचाया था. जिससे पता चलता है कि आरसीबी को अपने होम ग्राउंड पर जोरदार समर्थन मिलने वाला है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 19:22 PM

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

    आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, सोफी मोलिन्यू, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन दिल बहादुर, सोभना आशा और रेणुका ठाकुर.

    यूपी: अलिसा हीली (कप्तान), दिनेश वृंदा, तालिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, सोफी एकलेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार और राजेश्वरी गायकवाड़.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Feb 2024, 19:05 PM

    यूपी वॉरियर्स की कप्तान अलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि आंकड़ों के देखा जाए तो इस मैदान पर रन चेज करने वाली टीम को फायदा मिलता है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement