Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Best Cricket Over: जब गेंदबाज के आगे डगमगा गए थे दुनिया के महान बल्लेबाज के पैर, देखें इतिहास का सबसे बेस्ट ओवर

मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह, जोफरा आर्चर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाज़ को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं.

Latest News
Best Cricket Over: जब गेंदबाज के आगे डगमगा ग�ए थे दुनिया के महान बल्लेबाज के पैर, देखें इतिहास का सबसे बेस्ट ओवर

Andrew Flintoff vs Jacques Kallis

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जैसे जैसे क्रिकेट के नियमों में बदलाव हो रहे हैं वैसे वैसे ये खेल बल्लेबाज़ों का खेल बनता जा रहा है. हालांकि ऐसे नहीं है कि पूरी तरह से इस खेल में बल्लेबाज़ो का ही दबदबा रहता हो. अच्छा गेंदबाज़ बल्लेबाज़ को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकता है और इसका उदहारण कई बार देखा गया है, जब दिग्गज बल्लेबाज़ भी अच्छी गेंद के सामने नतमस्तक हो जाता हैं. आज भी ऐसे कई गेंदबाज़ हैं, जो ऐसा कारनामा करते रहते हैं. जसप्रीत बुमराह, जोफरा आर्चर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा भी उसी तरह के गेंदबाज़ हैं.

 

Video: इस क्रिकेटर ने धवन को लेकर कही थी ये बड़ी बात, बदले में रोहित ने दिया ऐसा जवाब कि सुनकर छूट जाएगी हंसी

Andrew Flintoff vs Jacques Kallis

लेकिन जब पूरे ओवर में खतरनाक गेंदबाज़ी की बात की जाती है, तो वहाब रियाज़ का शेन वाटसन के खिलाफ डाला गया ओवर भला कौन भूल सकता है. हालांकि इतिहास में उससे भी खतरनाक ओवर डाला जा चुका है. क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज़ों में से एक दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के खिलाफ इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने ऐसी गेंदबाज़ी की जो इतिहास के पन्नों में बेस्ट ओवर के रूप में दर्ज हो गया था. साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी.

क्यों CWG की ओपनिंग सेरेमनी बीच में छोड़ के चली गईं Lovlina Borgohain, जानें क्या थी वजह

सीरीज़ का तीसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा था और तभी एंड्रयू फ्लिटॉफ ने ऐसी गेंदबाज़ी की, जिसे जैक कैलिस भी नहीं समझ पाए. उस ओवर में वो एक भी गेंद बल्ले से नहीं छू पाए और पांचवीं गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखर गईं.

 

ओवर की पहली गेंद- शानदार योर्कर, कैलिस ने खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई.

ओवर की दूसरी गेंद- चौथे स्टंप पर तेज़ बांउसर को कैलिस ने छोड़ दिया.

ओवर की तीसरी गेंद- योर्कर गेंद जैक कैलिस के पैर पर लगी और अंपायर ने नॉट आउट करार दिया.

ओवर की चौथी गेंद- तीसरे स्टंप पर गेंद पड़कर बाहर की ओर निकली और इस बार भी कैलिस गेंद को छू तक नहीं पाए.

ओवर की पांचवीं गेंद- इस बार गेंद ने बैट और पैड को छकाते हुए कैलिस गिल्लियां बिखेर दी.

इस ओवर की पांचवी गेंद पर कैलिस क्लीन बोल्ड हो गए, जो क्रिकेट इतिहास की 15वीं सबसे बेहतरीन गेंद के रूप में दर्ज हो गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement