Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Biggest Sixes T20 World Cup 2022: अब तक के 5 सबसे बड़े छक्के, जानें कौन है सबसे आगे

Biggest Sixes Of T20 World Cup 2022: सुपर 12 के पहले ही मुकाबले में एरोन फिंच ने ट्रेंट बोल्ड के पहले ही ओवर में 102 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था.

Biggest Sixes T20 World Cup 2022: अब तक के 5 सबसे बड़े छक्के, जानें कौन है सबसे आगे

Biggest Sixes of T20 World Cup 2022

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा मुकाबला जारी है और इस सबसे बड़े आयोजन में आज हम आपको सबसे बड़े सिक्सेस के बारे में बताएंगे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) अब तक का सबसे रोमांचक टूर्नामेंट हैं. बारिश की बाधाएं और मौसम की बेरूखी भी इस रोमांच को कम नहीं कर पा रही है. ऑस्ट्रेलियाई पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है और अब तक टूर्नामेंट के मुकाबलों पर नजर डालें तो ऐसा देखा भी गया है. लेकिन उसके बावजूद कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लंबे छक्के लगाकर अलग पहचान बन ली है. चलिए अब तक के 5 बड़े सिक्सेस पर नजर डालते हैं. 

NZ vs SL: Glenn Phillips और Trent Boult के तूफान में उड़ा श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने 65 रनों से बुरी तरह धोया

1. जुनैद सिद्दकी (यूएई) बनाम श्रीलंका

टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुशमंथा चमीरा के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर यूएई के जुनैद सिद्दकी ने इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा छक्का जड़ दिया. टूर्नामेंट के सबसे बड़े छक्कों की लिस्ट में जुनैद का सिक्स सबसे ऊपर है. उन्होंने लेग साइड में गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया, जो 109 मीटर दूर जाकर गिरा. 

2. ओडियन स्मिथ (वेस्टइंडीज) बनाम आयरलैंड

टी20 का टूर्नामेंट हो और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़े छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में न हो ऐसे बहुत कम देखने को मिलता है. क्वालीफायर मुकाबले में ही आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीम आमने सामने थीं ओडियन स्मिथ ने अडायर की गेंद पर 106 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया. हालांकि ये मैच वेस्टइंडीज हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 

NZ vs SL T20: न्यूजीलैंड को मिला नया हीरो, श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोक कर बदल दी टीम की किस्मत

3. रोवमन पॉवेल (वेस्टइंडीज) बनाम जिम्बाब्वे

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर्स मुकाबले में ही रोवमन पॉवेल द्वारा लगाया गया छक्का टूर्नामेंट के बिगेस्ट सिक्सेस की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ पॉवेल ने मुजरअबानी की गेंद पर 104 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया.टूर्नामेंट के बिगेस्ट सिक्सेस की लिस्ट में पॉवेल का छक्का तीसरे स्थान पर है. 

4. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) बनाम न्यूजीलैंड

क्वालीफायर्स मुकाबलों के बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 की भिड़ंत शुरू हुई और पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने पारी के पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की आखिरी गेंद पर 102 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया. जो चौथे स्थान पर है. इस मैच में कंगारुओं को 89 रन से हार झेलनी पड़ी थी. 

5. माइकल जोनस (स्कॉटलैंड) बनाम आयरलैंड 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर्स में स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड के माइकल जोनस ने आयरलैंड के गेंदबाज लिटल की गेंद पर 98 मीटर का छक्का जड़ दिया. हालांकि ये मैच स्कॉटलैंड हार गई और अगले दौर में नहीं पहुंच सकी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement