Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

तितास ने मारा ऐसा Bowled वीडियो देखते ही आ जाएगी झूलन, ईशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ की याद

Titas Sadhu Bowled Video: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में तितास साधू अपनी रफ्तार और विकेट टेकिंग डिलीवरी की वदह से चर्चा में हैं.

तितास ने मारा ऐसा Bowled वीडियो देखते ही आ जाएगी झूलन, ईशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ की याद

Titas Sadhu Ind Vs Eng U-19 Final Match

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में बड़ा योगदान देने वाली युवा खिलड़ी तितास साधू के गेंदबाजी एक्शन ने फैंस को भारत के कई दिग्गजों की याद दिला दी है. वर्ल्ड कप के फाइनल (U-19 World Cup 2023) में 18 साल की तितास के सामने इंग्लिश टीम पूरी तरह से बेबस हो गई थी. तितास ने पहले ही ओवर में ओपनर लिबर्टी हीप को आउट कर बड़ा झटका दिया था. फैंस को उनके गेंदबाजी एक्शन देखकर मशहूर पेसर जवागल श्रीनाथ और झूलन गोस्वामी की याद आ गई. 

Titas Sadhu Profile 
तितास साधु ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 6 रन खर्च करते हुए 2 अहम विकेट हासिल किए. पश्चिम बंगाल की रहने वाली इस युवा खिलाड़ी को गेंदबाजी की प्रेरणा भी झूलन गोस्वामी से मिली थी जिसे वह भी पूरे देश की तरह झूलू दीदी कहती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

साधू की गेंद में उसी तरह की पेस और स्विंग की क्षमता है जिसके लिए झूलन गोस्वामी जानी जाती थीं. साथ ही, उनके गेंद को पकड़ने और फेंकने का अंदाज जवागल श्रीनाथ से मिलता हुआ लगता है. 

यह भी पढ़ें: Surya बनाने वाले हैं एक और खास रिकॉर्ड, बस Rohit Sharma और Virat Kohli को पछाड़ना है बाकी, जानें कितना हैं पीछे

प्लेयर ऑफ द मैच का भी मिला अवॉर्ड 
उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ छह रन दिए और दो विकेट लिए. उनका इकॉनमी 1.50 का रहा. साथ ही 2 विकेट चटकाने की वजह से उन्हें मैच में प्लेयर आफ द मैच का खिताब भी दिया गया. तितास के बाद गेंद के साथ बदलाव करने की भी क्षमता है. वह लेंग्थ बॉल भी डाल सकती हैं और जरूरत पड़ने पर बाउंसर भी डाल सकती हैं. सही लाइन और लेंग्थ को देखते हुए फैंस उन्हें जल्द ही सीनियर टीम में देखने की उम्मीद कर रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: SA vs ENG ODI: बटलर के 94 या बावुमा के 109, कप्तान बनाम कप्तान की जंग में कौन किस पर पड़ा भारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement