Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Covid Cases In Noida: यूपी के कुल केस में से आधे सिर्फ नोएडा में, जान लें नई पाबंदियां

नोएडा में लगातार बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई पाबंदियां लगाई गई है. सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. 

Latest News
Covid Cases In Noida: यूपी के कुल केस में से आधे सिर्फ नोएडा में, जान लें नई पाबंदियां

नोएडा में लगाई गईं सख्त पाबंदियां

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामले की वजह से कुछ कोविड पाबंदियां पूरे प्रदेश में लगा दी गई हैं. प्रदेश के नोएडा में ही कुल मामलों में से 50% तक कोविड केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 103 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले कुछ दिनों से हर रोज कोविड के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन ने इसको देखते हुए कुछ पाबंदियां लगाई हैं. जान लें कौन सी नई पाबंदियां हैं...

1) इस सप्ताह की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर दिल्ली-एनसीआर से सटे जिलों में फेस मास्क लगाना जरूरी कर दिया था.

2) प्रदेश के 7 जिलों- गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में फेस मास्क लगाना जरूरी है. साथ ही हरियाणा के भी 4 जिलों- गुरुग्राम, झझ्झर, सोनीपत और फरीदाबाद में मास्क लगाना जरूरी है. 

3) स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोविड केस की संख्या बढ़ सकती है. 

4) पिछले 24 घंटे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 100 से ज्यादा लोगों पर मास्क नहीं लगाने की वजह से जुर्माना लगाया गया है. 

5) इंडियन पीनल कोड 188 (सरकारी अधिकारी के बनाए नियमों के उल्लंघन) के तहत, गौतम बुद्ध नगर में कुल 107 लोगों का चालान मास्क नहीं लगाने की वजह से किया गया है. 

पढे़ं: Covid-19 के बढ़ने लगे केस फिर भी चौथी लहर को क्यों खारिज कर रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?

6) पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 से जुड़े जागरूकता कैंपेन चलाए जा रहे हैं. 

7) कैंपेन के दौरान जरूरी पाबंदियां नहीं मानने वालों को सख्त चेतावनी के साथ मुफ्त में फेस मास्क भी दिया जा रहा है. 

8) कोविड-19 की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए सरकारी अधिकारी खास तौर पर सीनियर सिटिजन और आम लोगों स बात करके सुझाव ले रहे हैं. 

9) पिछले कुछ दिनों से दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में कोविड केस की संख्या लगातार बढ़ रही है. 

10) उत्तर प्रदेश में इस वक्त (खबर लिखे जाने तक) कुल 980 कोविड केस रिकॉर्ड किए गए हैं. इनमें से 529 अकेले नोएडा में हैं. 

पढ़ें: Delhi में लौटा पाबंदियों का दौर! Covid-19 पर स्कूल-सार्वजनिक स्थलों के लिए नई गाइडलाइन जारी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement