Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

VIDEO: बम की तरह फटा OnePlus का फोन, देखें कितना हुआ नुकसान

ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जहां आप एक टूटा-फूटा स्मार्टफोन देख सकते हैं जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वनप्लस नॉर्ड 2 है.

VIDEO: बम की तरह फटा OnePlus का फोन, देखें कितना हुआ नुकसान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: फोन पर बात करते-करते अगर वह बम की तरह फट जाए तो क्या होगा? सुनकर ही मन में डर आ जाता है अब जरा सोचिए जिसके साथ यह वाकई में हो जाए तो क्या हाल होगा. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनके भाई का OnePlus Nord 2 एक फोन कॉल के दौरान फट गया. @lakshayvrm की एक ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, विस्फोट के बाद स्मार्टफोन के कुछ हिस्से उसके चिपक गए इससे उनके भाई की हथेली और चेहरे पर चोटें आई हैं. ट्विटर यूजर ने बताया कि यह घटना तब हुई जब उसका भाई (फोन का मालिक) नॉर्ड 2 से कॉल पर बात कर रहा था. वनप्लस ने भी ट्विटर पोस्ट का जवाब दिया है और कहा है कि वह मामले की जांच कर रहा है.

ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जहां आप एक टूटा-फूटा स्मार्टफोन देख सकते हैं जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वनप्लस नॉर्ड 2 है. वीडियो में ब्लास्ट हो चुके स्मार्टफोन की बिखरी स्क्रीन और धुआं नजर आ रहा है. यह वीडियो घटना के बाद का है इसलिए इसके ब्लास्ट होने की सही वजह नहीं चल पाई है. दूसरी तरफ वनप्लस ने अभी तक ट्वीट या सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कोई सफाई या अपना पक्ष नहीं रखा है.

पहले हो चुके ऐसे केस

वनप्लस नॉर्ड 2 फोन के ब्लास्ट की कई घटनाएं हैं जो डिवाइस के लॉन्च होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इससे पहले सितंबर 2021 में, वनप्लस नॉर्ड 2 यूनिट में ब्लास्ट हुआ था और यूजर (जो एक वकील भी है) ने कंपनी और अमेजन इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था. फोन लिए 10 दिन ही हुए थे कि उसमें ब्लास्ट हो गया. यूजर ने दावा किया था कि OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन "विस्फोट" के समय उसकी कोट की जेब में था. यूजर ने कहा था कि उसे चोटें आई हैं.

कब लॉन्च हुए था यह फोन ?

इसी तरह की घटना सितंबर 2021 में बेंगलुरु में हुई थी. हालांकि वनप्लस ने साफ किया था कि ब्लास्ट कुछ और वजह से हुए है न कि किसी प्रॉडक्शन या प्रॉडक्ट की वजह से. बता दें कि OnePlus Nord 2 को जुलाई 2021 में भारत में लॉन्च किया गया

ये भी पढ़ें:

1- 20 हजार रुपये से भी सस्ते में मिल रहा Laptop, पढ़े यह खबर

2- क्या अब बजट Smartphone के साथ भी नहीं मिलेगा Charger, नए यूजर्स की जेब पर लगेगा बड़ा झटका

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement