Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Video: दिव्यांग महिला को नहीं मिली मदद, फ्लाइट में घिसट कर जाना पड़ा टॉयलेट

Jenny Berrie के साथ हुई यह घटना AlbaStar नाम की एक स्पैनिश एयरलाइन की है. फ्लाइट में क्रू ने व्हलचेयर देने से साफ मना कर दिया.

Video: दिव्यांग महिला को नहीं मिली मदद, फ्लाइट में घिसट कर जाना पड़ा टॉयलेट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: दिव्यांग महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह फ्लाइट के दौरान टॉयलेट जाने के लिए जमीन पर घिसटकर आगे बढ़ती हुई दिख रही है. इस महिला का नाम Jenny Berrie है. वह कमर से निचले हिस्से से पेरालाइज हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं. महिला टॉयलेट जाने के लिए जमीन पर घिसटने को मजबूर हो गईं क्योंकि केबिन क्रू ने व्हीलचेयर से उनकी मदद करने से साफ मना कर दिया था. Jenny को टॉयलेट तक जाने में उनके पति ने मदद की. Jenny का कहना है कि कई बार दिव्यांग लोगों को सुविधाएं न मिल पाने की वजह से बहुत अपमान का सामना करना पड़ता है. 

Jenny Berrie के साथ हुई यह घटना AlbaStar नाम की एक स्पैनिश एयरलाइन की है. जब वह Newcastle एयरपोर्ट से Pelma, स्पेन जा रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में Jenny फ्लाइट में हुई इस घटना के बारे में बता रही हैं. एयरलाइंस में दिव्यांग यात्रियों को फ्लाइट तक ले जाने के लिए व्हीलचेयर का इस्तेमाल किया जाता है. Jenny को भी इसके लिए व्हीलचेयर की सुविधा मिली थी लेकिन बाद में इसे प्लेन के अंदर मदद के लिए नहीं रखा जा सकता है. प्लेन में सीट पर बैठने के बाद जब Jenny ने टॉयलेट जाने के लिए व्हीलचेयर की मदद के लिए कहा तो क्रू ने मना कर दिया और एक सदस्य ने उनसे डायपर इस्तेमाल करने की सलाह दी जिस कारण Jenny को बहुत शर्मिंदा भी होना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: Meesho पर ग्राहक ने ऑर्डर किया था ड्रोन कैमरा, पार्सल खोलने पर निकले 10 आलू

जब Jenny ने इसकी शिकायत की तो क्रू का कहना था कि सीटों के बीच गेलरी में व्हीलचेयर निकलने की जगह नहीं है. जबकि Jenny का कहना था कि इसी जगह में से ड्रिंक ट्रॉलियां आराम से निकल जाती हैं. एयरलाइंस AlbaStar ने इस घटना के बाद Jenny से माफी मांगी है और Jenny ने फ्लाइट में व्हीलचेयर को अनिवार्य करने के लिए एक याचिका डाली है. जिस पर 5,000 से ज्यादा लोगों ने साइन कर इसका समर्थन किया है. Jenny ने यह वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया था जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें: स्पेस में एस्ट्रोनॉट ने किया अनोखा काम, यूजर्स देख कर रह गए हैरान 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement