Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Corona Updates: कोरोना से तबाही के बाद भी चीन दुनिया से छुपा रहा सच्चाई, अब ब्रिटेन उठाने जा रहा ये बड़ा कदम

चीन में बुरी तरह तबाही मचा रहा कोरोना संक्रमण. ब्रिटेन ने चीन पर अपने देश के हालात और कोरोना के आंकड़ों को दुनिया से छुपाने का लगाया आरोप.

Corona Updates: कोरोना से तबाही के बाद भी चीन दुनिया से छुपा रहा सच्चाई, अब ब्रिटेन उठाने जा रहा ये बड़ा कदम

Omicron strain (Representative image)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: चीन में कोरोना के नए वैरिएंट ने बुरी तरह तबाही मचा दी है. इसी को देखते हुए भारत और जापान (India-Japan) की तरह की ब्रिटेन भी चीन के यात्रियों को कोरोना टेस्ट ​अनिवार्य कर सकता है. इसके बाद चीनी यात्रियों को ब्रिटेन में प्रवेश पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. सरकार इसका जल्द ही ऐलान कर सकती है. इसकी वजह सरकार का मानना है कि चीन कोरोना कोविड से मची तबाही के आंकड़ों को दुनिया से छुपा रहा है. वहीं अमेरिकी सरकार भी चीन से आने वाले यात्रियों पर कोरोना नियम लागू करने का प्लान कर रही है. 

इन पांच देशों से आने वालों यात्रियों की रिपोर्ट के बाद होगी एंट्री 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को ऐलान किया कि चीन सहित छह देश जापान, हांगकांग, थाईलैंड, सिगापुर और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच की जाएगी. उनकी जांच नेगेटिव आने के बाद ही देश में एंट्री दी जाएगी. किसी भी यात्री में कोरोपा के लक्षण मिलने पर उन्हें तुरंत क्वारंटीन किया जाएगा. दुनिया में ​तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. 

जापान से लेकर ​अमेरिका ने चीनी यात्रियों पर लागू किए ये नियम

भारत के बाद जापान 30 दिसंबर से ही चीनी यात्रियों के आगमन पर कोविड नियमों को लागू कर दिया है. किसी भी चीनी यात्री को कोविड जांच और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही एंट्री दी जाएगी. इसके साथ ही अमेरिका में भी पांच जनवरी से इस नियम को लागू कर दिया जाएगा. इसके वहीं अब ब्रिटेन ने भी चीनी यात्रियों के देश में आने पर जांच शुरू करने नियम बनाने का फैसला किया है. यह नियम जल्द ही लागू किया जा सकता है.​ ब्रिटेन में कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले यात्रियों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. इसी के बाद उन्हें एंट्री दी जाएगी. 

दुनिया से सच्चाई छुपा रहा चीन

ब्रिटेन सरकार ने कहा कि दुनिया में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है. इस समय सबसे खराब हालात चीन में है. यहां कोरोना ने तबाही मचाई हुई है, लेकिन चीन दुनिया से सच्चाई और कोरोना संक्रमण के आंकड़ों छुपा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में एहतियात बरतते हुए हमें भी चीनी यात्रियों के आगमन पर नियमों को लागू करना अब अनिवार्य हो गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement