Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Election 2022: क्या BJP बचा ले जाएगी लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट, कौन दे रहा है टक्कर?

2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ वेस्ट सीट से सुरेश कुमार श्रीवास्तव को जीत मिली थी. उन्हें कुल 93022 वोट हासिल हुए थे.

UP Assembly Election 2022: क्या BJP बचा ले जाएगी लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट, कौन दे रहा है टक्कर?

SP vs BJP

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: लखनऊ की पश्चिमी विधानसभा सीट (Lucknow West) पर सियासी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. त्रिकोणीय मुकाबले में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी मुकाबले में है. 

दिल्ली और पंजाब में अपनी जड़ें जमा चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इस सीट से अपने उम्मीदवार को उतारा है. लखनऊ में आम आदमी पार्टी की सक्रियता विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से बहुत पहले ही रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी मजबूत पकड़ बनाई है. दिग्गजों की प्रतिष्ठा की लड़ाई बनी यह विधानसभा सीट बेहद खास है.

Akhilesh Yadav ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई, कहा-EVM ठीक रहे क्योंकि लोग देना चाहते हैं वोट

2017 में बीजेपी ने जीती थीं लखनऊ की 8 विधानसभा सीटें

लखनऊ में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट और मोहनलाल गंज. मोहनलाल गंज ही इकलौती ऐसी सीट है जहां से समाजवादी पार्टी के अंबरीश पुष्कर विधायक हैं. 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार की चुनौती है कि कैसे सभी सीटों पर चुनावी समीकरणों को साध लिया जाए.

लखनऊ विधानसभा सीट से साल 2017 में सुरेश कुमार श्रीवास्तव विधायक चुने गए थे. सुरेश कुमार की मौत कोविड से हो गई थी. तब से ही यह सीट खाली है. इस विधानसभा सीट से अंजनी कुमार श्रीवास्त दावेदारी ठोक रहे हैं. 

UP Election 2022: क्या लखनऊ पूर्व में BJP को टक्कर दे पाएगी सपा या फिर खिलेगा कमल ?

कैसा था 2017 का विधानसभा चुनाव?

लखनऊ वेस्ट विधानसभा सीट से सुरेश कुमार श्रीवास्तव को जीत मिली थी. उन्हें कुल 93022 वोट हासिल हुए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद रेहान को कुल 13072 वोटों से हराया था. सपा कैंडीडेट को कुल 79950 वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी के अरमान खान तीसरे नंबर थे. उन्हें कुल 36247 वोट हासिल हुए थे. चौथे नंबर पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रत्याशी मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी थे. उन्हें महज 1770 वोट मिले थे.
 

प्रत्याशी पार्टी वोट जीत का अंतर
सुरेश कुमार श्रीवास्तव बीजेपी 93022  
मोहम्मद रेहान सपा 79950 13072
अरमान खान बसपा 36247  


कितने प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव?

लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने अरमान खान को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने अंजनी कुमार श्रीवास्तव को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी से कायम रजा खान चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने सहाना सिद्दिकी को टिकट दिया है. भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से अतुल तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी से कांति पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं.  जन अभियान पार्टी के टिकट पर कायनात सिद्दीकी चुनाव लड़ रही हैं. आम आदमी पार्टी ने राजीव बख्शी को टिकट दिया है. राहुल गुप्ता और विनय शुक्ला निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

कब है वोटिंग?

लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे.

और भी पढ़ें-
Exclusive Interview: Hijab मामले पर CM Yogi का बयान- देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी, शरीयत से नहीं
सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट, Congress पर पीएम मोदी का सियासी तंज

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement