Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Uttarakhand में बनेगी किसकी सरकार? Zee Opinion Poll में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर

Uttarakhand Elections: Zee News - DesignBoxed के सर्वे के अनुसार, इसबार चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आ सकती है.

Uttarakhand में बनेगी किसकी सरकार? Zee Opinion Poll में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर

Image Credit- Twitter/ANI

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election) में इसबार बेहद करीबी मुकाबला होने के अनुमान है. राज्य में इसबार AAP की एंट्री की वजह से चुनाव बेहद दिलचस्प हो गए हैं. राज्य में अगले महीने होने वाले चुनाव को देखते हुए Zee News - DesignBoxed ने मिलकर सर्वे किया है, जिसका सैंपल साइज 40 हजार है. इस ओपिनियन पोल के अनुसार, राज्य में इसबार भाजपा को नुकसान होने की संभावना है.

पढ़ें- Zee Opinion Poll: गढ़वाल में कौनसी पार्टी सबसे आगे, कौन CM पद की पसंद

किस पार्टी को कितना वोट शेयर

Zee News - DesignBoxed ओपिनियन पोल के अनुसार, गढ़वाल मंडल में भाजपा को 42.6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि कुमाऊं में वह 37.8 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. इसी तरह कांग्रेस को गढ़वाल में 31.62 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि कुमाऊं में वह 41.6 फीसदी वोटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है.

राज्य में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी को गढ़वाल में 14 फीसदी वोट जबकि कुमाऊं में 10.4 फीसदी वोट मिलने के अनुमान है. बात अगर कुल वोट प्रतिशत की करें तो इसबार उत्तराखंड में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 40 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. 39 फीसदी वोट के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर रह सकती है जबकि आम आदमी पार्टी को 12 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

  गढ़वाल (%) कुमाऊं (%) कुल (%)
भाजपा 42.6 37.8 39 
कांग्रेस 31.62 41.6 40
AAP 14 10.4 12
अन्य 5 10.2 9

किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें

ओपिनियन पोल के अनुसार, उत्तरखंड में इसबार कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. राज्य में कांग्रेस को 35-37 सीटें मिलने के अनुमान हैं. राज्य में भाजपा को 31-33 सीटों के साथ दूसरी नंबर पर रहा सकती है जबकि पहला चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को महज 1 सीट मिलने का अनुमान है. निर्दलीय व अन्य दलों को भी 1 सीट मिल सकती है. 

  गढ़वाल कुमाऊं कुल
भाजपा 23 10 31-33
कांग्रेस 16 19 35-37
AAP 1 0 1
अन्य 1 0 1

मुख्यमंत्री पद की पसंद कौन

ओपिनियन पोल के अनुसार, राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सीएम पद के लिए उत्तराखंड में में सबसे जयादा लोगों की पसंद हैं. वो गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही मंडलों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. उन्हें 41 फीसदी लोग सीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त मानते हैं. उनके बाद 27 फीसदी लोगों ने पुष्कर सिंह धामी को अपनी पसंद बताया है.

  गढ़वाल (%) कुमाऊं (%) कुल (%)
पुष्कर धामी 23 26 27
हरीश रावत 43 41 41
अनिल बलूनी 17 14 15
कर्नल कोठियाल 8 10 9

पढ़ें- कुमाऊं क्षेत्र में BJP-कांग्रेस में कौन किस पर भारी, जानिए

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement