Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SBI से कैश निकालने के नियम में आई तबदीली, अब OTP से निकाल पाएंगे रुपये

अगर आपका अकाउंट SBI बैंक में है और आप इसके एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है.

Latest News
SBI से कैश निकालने के नियम में आई तबदीली, अब OTP से निकाल पाएंगे रुपये

SBI

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने एटीएम (ATM) से पैसे निकालने के नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है. अगर इस नियम का पालन अकाउंटहोल्डर नहीं करेंगे तो उन्हें पैसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अगर आप SBI के एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी करते हैं तो आपको OTP देना पड़ेगा. हालांकि इन नियमों का पालन नहीं करने पर आपकी रकम बीच में ही बाधित हो जाएगी और आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे. एसबीआई ने यह कदम एटीएम से लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया है. 

SBI ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए किए गए नियमों में बदलाव को लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया था. एसबीआई ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी करता है तो उसे OTP की मदद लेनी होगी. यह OTP आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जाएगा. इसके बाद आपको उस ओटीपी को एंटर करना होगा.

इन पॉइंट्स में जानिए सारी बातें

  • SBI एटीएम से रुपये निकालने के लिए OTP की जरुरत होगी.
     
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
     
  • एक ट्रांजैक्शन के लिए आपको एक ही OTP भेजा जाएगा.
     
  • यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
     
  • यह OTP चार अंकों में होगा.
     
  • एक बार जब आप एटीएम में राशि को दर्ज कर देंगे तो स्क्रीन पर आपके सामने OTP आ जाएगा.
     

गौरतलब है कि आए दिन ग्राहकों के साथ ठगी की वारदातें संज्ञान में आ रही हैं. इन ठगी के मामलों को रोकने के लिए ही SBI ने यह कदम उठाया है. SBI की भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 ब्रांच और 63,906 एटीएम के सबसे बड़े नेटवर्क हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Twitter और Dogecoin का क्या है कनेक्शन? क्यों elon musk के अरबों रुपये लगाने से क्रिप्टो में आया उछाल?

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement