Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ration Card में नाम जोड़ने का यह है ऑनलाइन तरीका, नहीं पड़ेगी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत

अब केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में भी राशन कार्ड नंबर (Ration Card Number) की जरूरत है.

Ration Card में नाम जोड़ने का यह है ऑनलाइन तरीका, नहीं पड़ेगी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड (Ration Card) एक आवश्यक दस्तावेज है. अब केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में भी राशन कार्ड नंबर (Ration Card Number) की जरूरत है. इसलिए यदि आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में शामिल नहीं किया गया है तो आप बताई गई प्रक्रिया से परिवार के सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं.

बस इन दस्तावेजों की होगी जरूरत:
अगर राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुडऩा है तो परिवार के मुखिया के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. नाम जोडऩे के लिए मूल कार्ड के साथ राशन कार्ड की फोटोकॉपी रखनी होगी. यदि परिवार में किसी का जन्म होता है तो उसका नाम जोडऩे के लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. इसके अलावा बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड भी जरूरी होगा. यदि परिवार में कोई नवविवाहित महिला है तो उसका नाम जोडऩे के लिए परिवार के मुखिया का आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र और राशन कार्ड होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ेंः-  Ration Card Holders को बड़ा झटका! सरकार ने बंद की मुफ्त राशन स्कीम

राशन कार्ड में नाम जोड़ऩे का आसान प्रोसेस: 

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. उदाहरण के लिए अगर आप यूपी से ताल्लुक रखते हैं तो आप इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. https://fcs.up.gov.in/ और अगर आप दूसरे राज्य के निवासी हैं तो आप उस राज्य के खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
  • इस वेबसाइट पर सबसे पहले आपको अपने राशन कार्ड के लिए लॉगिन आईडी बनानी होगी. अगर आपने पहले ही एक आईडी बना ली है तो आपको लॉग इन करना होगा.
  • वेबसाइट पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा जो कहता है कि 'नया सदस्य जोड़ें', उस पर क्लिक करें. वहां से एक नया फॉर्म खुलेगा.
  • इसके बाद इस पेज पर नए सदस्य के बारे में मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी.
  • इस फॉर्म को भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों की कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
  • यह सब प्रोसेस करने के बाद आपको सब्मिट पर क्लिक करना है.
  • सब्मिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. इसके बाद आपका काम पूरा हो जाएगा.
  • इसे प्रोसेस करने के बाद विभाग के अधिकारी इसकी जांच करेंगे. अगर आवेदन में भरी गई जानकारी सही है तो फॉर्म स्वीकार किया जाएगा और राशन कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.
  • अगर आप इस बीच अपने आवेदन को ट्रैक करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन नंबर से उसका स्टेटस चेक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः-  Ration Card: इन परिस्थितियों में आपका राशन कार्ड हो जाएगा कैंसिल, जानिए सरकार के नियम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement