Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Venus Planet: जिंदगी में बनना है चैंपियन तो शुक्र को बनाएं ऐसे मजबूत

Venus का मज़बूत होना ज़िंदगी के कई पक्षों में बेहतरी लेकर आता है. इसे मजबूत बनाने के उपाय यहां देखिए.

Venus Planet: जिंदगी में बनना है चैंपियन तो शुक्र को बनाएं ऐसे मजबूत

शुक्र

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी : कुंडली में मजबूत शुक्र कई चीज़ों का परिचायक होता है. यह न केवल प्यार मुहब्बत के मामले को ठीक रखता है बल्कि कई अन्य मामलों में भी असरदार होता है. कैसे कर सकते हैं शुक्र को मजबूत, यहां जानें.

डायट में शामिल करें सफेद वस्तुएं पर नमक नहीं

अपनी डायट में सफेद चीजें शामिल करके भी अपने कमजोर शुक्र को बलवान बना सकते हैं. जैसे आप हर शुक्रवार को साबूदाना व दूध से बनी चीजों का सेवन कर सकते हैं. शुक्र को यदि आप नमक का सेवन नहीं करेंगे तो यकीनन आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक खुशहाल जीवन पा सकते हैं.

संगीत के प्रति आपका आकर्षण मतलब आपका शुक्र मजबूत है
क्या आप संगीत के शौकीन हैं, तो मान लीजिए कि आप पर शुक्र मेहरबान है. लेकिन संगीत सुनन का भी एक तारीका है. यदि आप यहां बताए गए उपाय के अनुसार संगीत सुनेंगे, तभी आपको शुक्र से फायदा होगा,क्योंकि यह इस बात निर्भर करता है कि आपको किस तरह का संगीत सुनना पसंद है. दरअसल, मधुर संगीत से शुक्र बलवान होता है, लेकिन याद रखें कि म्यूजिक लाउड न हो अन्यथा ऐसे में आपका शुक्र और भी कमजोर हो सकता है. तो यदि आप अपने शुक्र को बलवान बनाना चाहते हैं, तो संगीत मधुर हो, साथ ही इसका लाउड भी धीमा हो.

शुक्र को आकर्षित करती है इलायची

इलायची के पानी से नहाने से शुक्र बलवान होता है. बता दें कि इलायची का उपाय आपको हर तरह की लग्जरी लाइफ देता है. जी हां, सिर्फ एक बड़ी इलायची आपकी जिंदगी बदल सकती है. इसके लिए आपको ये करना होगा. एक बड़ी इलायची को पानी में उबाल लें. उसके बाद को छान लें और अपने नहानं के पानी में मिला लें. नहाने के दौरान इस मंत्र का बोलते रहें- ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः.

 

Shani Amavasya 2022 : 30 अप्रैल को शनि पूजा करने से मिलेंगे मनवांछित फल

(जानकारी स्रोत : आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement