Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs BAN 1st Test Day 1 Highlights: अश्विन का शतक, जडेजा ने भी जमाया रंग; चेन्नई टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए 339 रन

India vs Bangladesh 1st Test Day 1 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले दिन अश्विन के शतक और जडेजा-यशस्वी की फिफ्टी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं.

Latest News
IND vs BAN 1st Test Day 1 Highlights: अश्विन का शतक, जड�ेजा ने भी जमाया रंग; चेन्नई टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए 339 रन

अश्विन और जडेजा ने नाबाद 195 रन की साझेदारी की है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं. एक समय भारत का स्कोर 144/6 हो गया था, लेकिन यहां से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 195 रन की नाबाद साझेदारी कर दी. अश्विन 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं जडेजा अपने पांचवें टेस्ट शतक से 14 रन दूर हैं. यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार 56 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा को एक-एक सफलता मिली. दूसरे दिन का खेल कल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. 
 

LIVE BLOG

  • 19 Sep 2024, 17:12 PM

    पहले दिन का खेल खत्म

    चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत का स्कोर 339/6 है. आर अश्विन शतक लगाकर नाबाद हैं. वहीं रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी हो चुकी है. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 16:54 PM

    अश्विन ने ठोका छठा टेस्ट शतक

    आर अश्विन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. उन्होंने महज 108 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठा सैकड़ा जड़ा है. लोकल ब्वॉय के इस कारनामे पर दर्शकों ने खूब चीयर किया. दूसरे छोर पर जडेजा 79 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 330/6 है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 16:05 PM

    जडेजा ने ठोका अर्धशतक

    रवींद्र जडेजा ने 68वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अब तक एक छक्का और 5 चौके लगाए हैं. भारत का स्कोर 272/6 है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 14:53 PM

    आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाल लिया है. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है. अश्विन 65 रन और जडेजा 44 रनों पर खेल रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया ने 250 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. टीम का स्कोर 256-6 (65).

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 14:16 PM

    आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच 7वें विकेट के लिए 57 गेंदों में 53 रनों की शानदार साझेदारी हुई है. बांग्लादेश ने मुकाबले में काफी दमदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अब अश्विन और जडेजा के कंधों पर पूरी जिम्मेदारी हो गई है और दोनों खिलाड़ी ये जिम्मा अच्छी तरह निभा रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 13:58 PM

    भारत-बांग्लादेश टेस्ट का दूसरा सेशन खत्म

    भारत और बांग्लादेश के बीच पहले दिन का दूसरा सेशन का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने 88 रन बनाया है. टीम के लिए जायसवाल ने 56 रनों की पारी खेली है. टी ब्रेक तक के खेल में बांग्लादेश ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 13:09 PM

    भारत को 5वां झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में 42वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा था. इसके अगले ही ओवर में यानी 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल 16 रनों पर पवेलियन लौट गए थे. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 12:35 PM

    यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की है और 95 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक बार फिर मुकाबले में वापसी की है. राहुल और जायसवाल के बीच 38 रनों की साझेदारी भी हो गई है. टीम का स्कोर 132/4 (35).

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 12:26 PM

    टीम इंडिया ने पहले दिन के दूसरे सेशन के खेल के दौरान 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जायसवाल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. लेकिन फिर पंत 39 रनों पर आउट हो गए. वहीं जायसवाल 41 रनों पर खेल रहे हैं और साथ ही केएल राहुल 1 रनों पर उनका साथ दे रहे हैं. टीम का स्कोर 101/4 (27.2).

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 12:10 PM

    टीम इंडिया का चौथा विकेट महज 100 रनों के अंदर गिर चुका है. ऋषभ पंत 39 रनों पर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने पंत को पवेलियन भेजा है और साथ ही 4 विकेट भी ले लिए हैं. हालांकि केएल राहुल मैदान पर बैटिंग करने आ चुके हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 11:35 AM

    भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का पहले दिन का पहला सेशन पूरा हो गया है. वहीं अब दोनों टीमें दूसरे सेशन के लिए मैदान पर आ गए हैं. हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब गई थी, लेकिन बाद में टीम इंडिया ने वापसी की. जायसवाल और पंत अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 11:28 AM

    मुकाबले का पहला सेशन हुआ खत्म

    भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में पहला सेशन खत्म हो गया है. लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 88/3 (23). टीम के लिए जायसवाल 37 और पंत 33 रनों पर खेल रहे हैं. टीम ने लंच ब्रेक से पहले अपने 3 विकेट सिर्प 34 रनों पर गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद पंत और जायसवाल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और मैच में टीम की वापसी हुई है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 10:49 AM

    यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 74 गेंदों में 51 रनों की अटूट साझेदारी हो गई है. जायसवाल 36 और पंत 31 रनो पर खेल रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की वापसी करवाई है. क्योंकि टीम ने सिर्फ 34 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली 6, रोहित शर्म 6 और शुभमन गिल 0 पर पवेलियन लौट गए थे. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 10:22 AM

    टीम इंडिया ने पहली पारी में 50 रनों का स्कोर पार कर लिया है. टीम ने मेहज 34 रनों पर अपने 3 विकेट रोहित, गिल और विराट के गंवा दिए थे. हालांकि उसके बाद जायसवाल और पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की है. जायसवाल 24 और पंत 8 रनों पर हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 10:14 AM

    भारत ने सिर्फ 34 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं, जिसमें रोहित, गिल और विराट के विकेट हैं. पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर हसन ने विराट को विकेटकीपर कैच आउट करवा दिया. विराट 6 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. ऋषभ पंत मैदान पर बैटिंग करने आ गए हैं. टीम का स्कोर 34/3 (9.2).

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 9:59 AM

    भारत को दूसरा विकेट पारी के 8वें ओवर तीसरी गेंद पर शुभमन गिल के रूप में लगा है. गिल को हसन ने विकेटकीपर कैच आउट करवा दिया है. हालांकि गिल खाता भी नहीं खेल सके. वहीं विराट कोहली मैदान पर बैटिंग के लिए आ चुके हैं.  

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 9:57 AM

    टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया है. पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर रोहित स्लिप पर कैच आउट हो गए हैं. हालांकि उनकी जगह शुभमन गिल मैदान पर बैटिंग करने आए हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 9:36 AM

    भारतीय टीम का पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान 14 रनों का स्कोर हो गया है. रोहित 6 और जायसवाल 7 रनों पर खेल रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 9:11 AM

    भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने मैदान पर उतर गए हैं. वहीं बांग्लादेश की ओर पहला ओवर तस्कीन अहमद फेंक रहे हैं. भारतीय फैंस को रोहित और जायसवाल से एक लंबी और मजबूत साझेदारी की उम्मीद है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 9:05 AM

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

    बांग्लादेश- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 19 Sep 2024, 9:04 AM

    बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस अपने नाम किया है. हालांकि टॉस जीतने के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. वहीं टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement