Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Aaron Finch Retirement: रिटायर हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये बड़ा खिलाड़ी, क्यों लिया संन्यास बताई हर एक वजह

Aaron Finch retires from ODI: ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान एरोन फिंच ने संन्यास की घोषणा कर दी है.

Aaron Finch Retirement: रिटायर हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये बड़ा खिलाड़ी, क्यों लिया संन्यास बताई हर एक वजह

एरोन फिंच ने लिया संन्यास

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच ने संन्यास की घोषणा कर दी है. फिंच ने फैसला किया है कि अब वो वनडे क्रिकेट से रिटायर होंगे. फिंच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी वनडे मैच खेलेंगे. लेकिन टी20 क्रिकेट फिंच खेलते रहेंगे और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी वही करेंगे. फिंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ यादगार पलों के साथ ये सफर बेहतरीन रहा. 

संन्यास के फैसले पर उन्होंने कहा, 'मैं खुशनसीब हूं कि मैं एक बेहद बेहतरीन वनडे टीम का सदस्य रहा. मैं जिनके साथ खेला और जिन्होंने पर्दे के पीछे से मेरा साथ दिया उन सभी का शुक्रगुजार हूं. अब समय आ गया है कि टीम की कमान किसी नए लीडर के हाथों में सौपी जाए, ताकि अगला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया जीत सके.'

फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल मैच जीता था. फिंच ने अपने करियर में अब तक 5 टेस्ट, 145 वनडे मैच 92 टी20 मैच खेले हैं. बताया जा रहा है कि फिंच अब सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं इसी वजह से वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट से वो वैसे भी काफी दूर चल रहे हैं.

फिंच ने पांच टेस्ट मैचों में 278 रन बनाए हैं. लेकिन उनका वनडे और टी20 में अच्छा रिकॉर्ड है. 145 वनडे मैचों में फिंच ने 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं और 39 के ऐवरेज से 5401 रन बनाए हैं. जब कि टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 17 अर्धशतक हैं. टी20 में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 2855 रन बना चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी फिंच ने 92 मैच खेले हैं और 2091 रन बनाए हैं. आईपीएल में फिंच के नाम 15 अर्धशतक हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement