Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

केरल में दिखा अद्भुत नजारा, पति के रिटायर होते ही पत्नी ने संभाली मुख्य सचिव कमान

आईएएस अधिकारी शारदा मुरलीधरन ने अपने पति वी वेणु का स्थान लेते हुए केरल के मुख्य सचिव का पद संभाला.यह राज्य के इतिहास में पहली बार है कि पति-पत्नी की जोड़ी ने लगातार शीर्ष नौकरशाही पद संभाला है.

केरल में दिखा अद्भुत नजारा, पति के रिटायर होते ही पत्नी ने संभाली मुख्य सचिव कमान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

केरल राज्य में पहली बार किसी पत्नी ने अपने पति की जगह मुख्य सचिव का पद संभाला है. 1990 बैच की आईएएस अधिकारी शारदा मुरलीधरन ने अपने पति वी वेणु से मुख्य सचिव पद संभाला है, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए थे. 21 अगस्त को मुरलीधरन की नियुक्ति की पुष्टि केरल सरकार ने  की थी. इससे पहले वह अतिरिक्त मुख्य सचिव (Planning and Economic Affairs) के पद पर कार्यरत थीं.

शशि थरूर ने शेयर किया वीडियो 
वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने (X) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'भारत में पहली बार (कम से कम जहां तक कोई याद कर सकता है!) केरल के निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने तिरुवनंतपुरम में सचिवालय में एक औपचारिक पदभार समारोह में मुख्य सचिव का पद अपनी पत्नी शारदा मुरलीधरन को सौंप दिया.'


ये भी पढ़ें:Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli ने लिया IIM में एडमिशन, दो साल घर से दूर रहकर करेंगी MBA


For the first time in India (at least as far as anyone can remember!), Kerala’s outgoing ChiefSecretary, Dr V, Venu, handed over the CS’s post to his wife, Sarada Murlidharan, at a formal handover ceremony at the secretariat in Thiruvananthapuram. Both are IAS officers of the… pic.twitter.com/E0nZmDDIWi

आगे उन्होंने ने लिखा,'दोनों ही 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, लेकिन वेणु अपनी पत्नी से कई महीने बड़ी हैं, जो सेवा में वरिष्ठता में दूसरी हैं.समारोह की एक क्लिप: सरकार गुलदस्ते पर बचत करने में सक्षम थी!.'

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने क्या कहा ?
शुक्रवार को वेणु के विदाई समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि हालांकि केरल में ऐसे कई उदाहरण हैं. जहां पति-पत्नी ने महत्वपूर्ण नौकरशाही पदों पर कार्य किया है, लेकिन यह पहली बार है कि किसी मुख्य सचिव के स्थान पर उनके पति या पत्नी को कार्यभार सौंपा गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement