Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SL vs BAN ODI Pitch Report: श्रीलंका या बांग्लादेश, दोनों में कौन जीतेगा ऐसे करें पता

Sri Lanka vs Bangladesh Pitch Report: एशिया कप का दूसरा मैच आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पल्लेकल स्टेडियम में खेला जाना है. जानिए दोनों टीमों में पिच किसका देगी साथ.

SL vs BAN ODI Pitch Report: श्रीलंका या बांग्लादेश, दोनों में कौन जीतेगा ऐसे करें पता

sri lanka vs bangladesh odi pitch report

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 का आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है. ये मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होना है. मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही इस समय बराबरी की टीम नजर आ रही है. ऐसे में पल्लेकल की पिच किसका साथ देगी आइए जानते हैं...

कैसी है पिच

पल्लेकल के मैदान पर 35 हजार दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं. इस मैदान पर कुल 36 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिन्में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं. पल्लेकल की पिच को भी स्लो पिच माना जाता है. ऐसे में यहां रन बनाना आसान नहीं रहता. इस पिच पर पहली इनिंग का ऐवरेज स्कोर 250 रन है. जब कि सेकेंड इनिंग का ऐवरेज स्कोर सिर्फ 202 रन है.

इससे ये साफ होता है कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला दोनों ही टीमों के लिए सही साबित हो सकता है. लेकिन दूसरी ओर आंकड़े ये भी कहते हैं कि चेज करने वाली टीम 36 में से 20 बार मैच जीतने में सफल रही है. पल्लेकल की पिच पर अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 280 रन तक का स्कोर भी खड़ा करती है तो उसकी जीत चांस काफी ज्यादा रहते हैं.

श्रीलंका को है दबदबा

श्रीलंका का ये होम ग्राउंड और उसने यहां 314 रन का लक्ष्य भी चेज किया है. श्रीलंका ने ये टारगेट अफगानिस्तान के खिलाफ चेज किया था. इसके साथ ही श्रीलंका, बांग्लादेश पर इस वजह से भी भारी पड़ सकती है, क्योंकि वो अपनी जमीन पर खेल रही है.

एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसाल परेरा, कुसाल मेंडिस(उप कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलांगे, माथिशा पाथिराना, कासुन रजीता, दुशान हेमंता, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशान.

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन ( कप्तान), नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद ह्दय, मुश्फिकर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद. हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, शाक मेहदी हसन, नईम शेख, शामिम हुसैन, तंजिद हसन तमीम, तंजिम हसन शाकिब, अनामुल हक बिजॉय.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement