Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

क्या फिर लौटेगा कोरोना? चंडीगढ़ में मास्क जरूरी, जारी किए ये दिशानिर्देश

Chandigarh प्रशासन ने शहर में कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

क्या फिर लौटेगा कोरोना? चंडीगढ़ में मास्क जरूरी, जारी किए ये दिशानिर्देश

सांकेतिक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ का प्रशासन हरकत में आ गया. चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के लोगों के लिए एडवाइजरी की है. इस एडवाइजरी के जरिए चंडीगढ़ शहर में सार्वजनिक जगहों पर खासतौर पर मास्क पहनने के लिए कहा गया है. आइए आपको बताते हैं चंडीगढ़ प्रशासन ने एडवाजरी में क्या कहा है.

  1. सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूर पहनें. अपनी नाक और मुंह ढक कर रखें.
  2. छींकते और खांसते समय रूमाल से अपनी नाक और मुंह को जरूर कवर कर लें.
  3. यूज्ड टीशू को इस्तेमाल के तुरंत बाद बंद डस्टबिन में फेंक दें.
  4. भीड़भाड़ वाली जगह और बंद स्पेस में जाने से बचें.
  5. सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
  6. समय-समय पर हाथ धोते रहें. साबुन से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड-रब का प्रयोग करें. अगर हाथ साफ लगें तब भी हाथ धोएं.
  7. बेवजह यात्रा करने से बचें.
  8. बुखार, जुखाम और सांस लेने में कठिनाई होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. इस दौरान मास्क का प्रयोग जरूर करें.
  9. कोविड का बूस्टर डोज जरूर लगवा लें और बच्चों को कोविड वैक्सीन लगवाएं.
  10. बुखार या जुखाम होने पर हाथ आंखों में न लगााएं. 
  11. पब्लिक प्लेस पर न थूकें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement