Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

टीम इंडिया के लिए 'काल' बना ये गेंदबाज, उजाड़ा दुनिया का बेस्ट बल्लेबाजी क्रम

Lungi Ngidi ने ने चार बड़े विकेट हासिल कर मोर्कल को पीछे छोड़ दिया, जिनके पास अक्टूबर 2015 में कटक में 4-0-12-3 के आंकड़े थे.

टीम इंडिया के लिए 'काल' बना ये गेंदबाज, उजाड़ा दुनिया का बेस्ट बल्लेबाजी क्रम
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है और जैसा की उम्मीद की जा रही थी कि भारत के फेमस इंडियन बैंटिंग के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन बॉलिंग अटैक के सामने खेलना आसान नहीं होगा. मैच के पहले 10 ओवर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने भारत के चार बेहतरीन बल्लेबाजों पैवेलियन की ओर भेज दिया. उन्होंने अपने स्पेल में 3 ओवर फेंके और 17 रन देकर 4 बड़े़ विकेट हासिल किए. 

भारत के चार इक्कों को दी मात 
लुंगी एनगिडी ने जैसे ही अपने स्पेल की शुरुआत की अपने पहले ही ओवर मे ओपनर्स को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पहले उन्होंने रोहित को कॉट एंड बॉल किया. उसके बाद बारी थी, केएल राहुल की उन्होंने मारक्रम के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया. उसके बाद उन्हें मिला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा विकेट और वो था बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का. बाउंस बॉल पर हुक मारते हुए रबाडा ने उन्हें डीप फाइन लेग पर पकड़ लिया. कोहली आज सिर्फ 12 रन ही बना सके. उसके बाद हार्दिक पांड्या ने एनगिडी को पुल शॉट मारा और रबाडा आगे की ओर भागते हुए ग्राउंड पर डिप होती गेंद लपक लिया.

India Vs South Africa मैच में देखने को मिल सकता है सबसे बड़ा फेरबदल, कप्तान पर गिर सकती गाज

भारत के खिलाफ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 
लुंगी एनगिडी ने भारत के खिलाफ टी20ई में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पर्थ स्टेडियम में टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच के दौरान पिच पर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली. इससे पहले, एल्बी मोर्कल, जोहान बोथा, ड्वेन प्रिटोरियस, जूनियर डाला और कैगिसो रबाडा ने मेन इन ब्लू के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. एनगिडी ने मोर्कल को पीछे छोड़ दिया, जिनके पास अक्टूबर 2015 में कटक में 4-0-12-3 के आंकड़े थे.

IND vs SA T20: भारतीय टीम में सिर्फ ये 3 खिलाड़ी जानते हैं पर्थ की पिच, चार साल पहले खेला था आखिरी मैच

किसी ने नहीं सोची थी ऐसी शुरुआत 
भले ही साउथ अफ्रीका का बॉलिंग अटैक सबसे बेहतरीन है, लेकिन किसी ने भी दुनिया के सबसे बेहतरीन बैटिंग अटैक को इस तरह से लड़खड़ाते हुए नहीं सोचा होगा. इसका कारण भी है. इस साल भारत के टॉप और मिडिल ऑर्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दुनिया के बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. वहीं रोहित और राहुल ने भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई है. लेकिन इस मैच कासे मिलाकर रोहित और राहुल दोनों का बल्ला शांत ही रहा है. नीदरलैंड के खिलाफ भले ही रोहित ने 50 से ज्यादा रन की पारी खेली थी, लेकिन वो काफी स्केची रही थी. आज लुंगी एनगिडी ने इस टॉप ऑर्डर बैटिंग को तहस नहस कर दिया.  

IND vs SA T20 World Cup: 8 साल पहले खेला था आखिरी मुकाबला, ये 7 खिलाड़ी बने थे गवाह

पक्का नहीं था एनगिडी का खेलना 
साउथ अफ्रीकी टीम में एनगिडी जगह पक्की नहीं थी. पर्थ की पिच पर साउथ अफ्रीका को एक फास्ट बॉलर खिलाना था, ऐसे में उनके पास यानसन का भी ऑप्शन था, जिनका भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था. अंत में साउथ अफ्रीकी कप्तान ने शम्सी की जगह एनगिडी को टीम में शामिल किया, जिसका नतीजा सभी के सामने है. अब देखने वाली बात होगी कि भारत के गंेदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों को कितना रोकने में कामयाब साबित होते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement