Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Shocking! इस शख्स ने छोड़ दी Netflix की 3.5 करोड़ की नौकरी, वजह कर देगी हैरान

Left Netflix Job: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने नेटफ्लिक्स की साढ़े तीन करोड़ के सालाना पैकेज वाली नौकरी से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया.

Shocking! इस शख्स ने छोड़ दी Netflix की 3.5 करोड़ की नौकरी, वजह कर देगी हैरान

माइकल लिन ने छोड़ दी 3.5 करोड़ की नौकरी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अमेरिका में Netflix की नौकरी करने वाले एक शख्स ने इस्तीफा दे दिया. इस शख्स की सैलरी थी साला 3.5 करोड़ रुपये. इतने बड़े पैकेज की नौकरी छोड़ने वाले शख्स का कारण तो और भी हैरान करने वाला है. इस शख्स ने बताया है कि वह अपने काम से ऊब गया था इसलिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

माइकल लिन नेटफ्लिक्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. इससे पहले वह Amazon में काम करते थे. लिन ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि नेटफ्लिक्स जॉइन करते समय उन्होंने सोचा था कि अब वह पूरी जिंदगी इसी कंपनी में काम करेंगे क्योंकि 3.5 करोड़ का पैकेज था, खाना फ्री में मिलता था और अनलिमिटेड छुट्टियां भी मिलती थीं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: अपनी ही खोपड़ी काटकर मनाया बर्थडे, आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे आप

घरवालों ने कहा- पागल हो गया है क्या?
नौकरी छोड़ने के बारे में लिन ने लिखा, 'मेरे फैसले के बारे में सुनकर सब हैरान रह गए. जब मई 2021 में मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया तो मेरे घरवालों को गहरा धक्का लगा. उन्हें लगा मैं पागल हो गया हूं. मेरे मेंटर ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब तक दूसरी नौकरी न मिले मुझे यह नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए.' ऐसे में माइकल लिन को फैसला लेने में तीन दिन का समय लग गया.

यह भी पढ़ें- Online Games के लिए मां के खाते से चुराए 36 लाख, उड़ा दिया मुआवजे में मिला सारा पैसा

माइकल लिन बताते हैं, शुरुआती सालों में मैंने नौकरी करते हुए बहुत कुछ सीखा. नेटफ्लिक्स में काम करना ऐसा था जैसे आपने अपने MBA प्रोग्राम के दौरान जो केस स्टडी पढ़ीं हों उनपर काम कर रहे हैं और उसके पैसे भी मिल रहे हों. हालांकि, कोरोना काल के बाद यह सब बोरिंग लगने लगा. वहां मिलने वाली सुविधाएं, साथ काम करने वाले लोग और बाकी चीजें एक झटके में रुक गईं. सिर्फ़ काम ही बच गया और मुझे इसमें मज़ा आना बंद हो गया.'

यह भी पढ़ें- Viral: नशे में धुत भाइयों के बीच फ्लाइट में हाथापाई, आखिर में एक ने दूसरे पर कर दी पेशाब 

आगे क्या करेंगे माइकल लिन?
लिन आगे कहते हैं कि नौकरी छोड़ने का फैसला आसान नहीं था लेकिन मुझे इस तरह काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि नौकरी छोड़ने के बाद के आठ महीनों में क्रिएटर्स, लेखकों और उद्यमियों से मुलाकात की और अब मैं अपना काम शुरू करने के बारे में सोच रहा हूं. मुझे लगता है कि आगे सब अच्छा ही होगा और अब मुझे इस चीज से बहुत ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement