Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bar Pub Club Difference: बार, पब, क्लब गए तो कई बार होंगे... लेकिन क्या जानते हैं इनमें अंतर क्या है?

आइए जानते हैं कि पब, बार और क्लब आदि की सर्विस किस तरह से अलग होती है. 

Bar Pub Club Difference: बार, पब, क्लब गए तो कई बार होंगे... लेकिन क्या जानते हैं इनमें अंतर क्या है?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: पार्टी का नाम आते ही लोगों के दिमाग में बार, क्लब, पब आदि के ख्याल आने लगते हैं. आपने भी अपने जीवन में कई बार इन जगहों का अनुभव किया होगा. हालांकि कई लोग ऐसे भी होंगे जो इन जगहों पर गए तो कई बार होंगे लेकिन उन्हें इसका मतलब नहीं पता है. क्या आप जानते हैं कि पब, बार, क्लब में क्या अंतर होता है या ये सभी गेट-टुगेदर प्लेस एक-दूसरे से कितने अलग होते हैं? अगर नहीं तो यह खबर आप ही के लिए है. आइए जानते हैं कि पब, बार और क्लब आदि की सर्विस किस तरह से अलग होती है. 

क्या होता है बार?
बार ऐसी जगह होती है जहां शराब बेचने की इजाजत होती है. यानी बार में शराब सर्व की जा सकती है और आप वहां बैठकर ड्रिंक भी कर सकते हैं. हालांकि ड्रिंक खत्म होने के बाद आप यहां ज्यादा समय तक नहीं रुक सकते हैं. इसे चलाने के लिए खास अनुमति की जरूरत होती है और केवल लाइंसेस मिलने के बाद ही यहां शराब सर्व की जा सकती है. इसके अलावा यहां आपको खाने के लिए भी कुछ ऑप्शन दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar: पापा करते हैं रेप, मां भी नहीं सुनती... Video बना न्याय के लिए थाने पहुंच गई बेटी

क्या होता है पब?
पब एक पब्लिक हाउस की तरह होता है जहां एल्कोहॉलिक ड्रिंक सर्व की जाती है. यहां आपको होम-लाइक वातावरण मिलता है. बार की तरह यहां निश्चित स्थान पर बैठकर ही शराब पीने जैसे नियम नहीं होते हैं. पब में माहौल काफी अलग होता है. यहां आप डांस आदि कर सकते हैं. इसके अलावा भी यहां कई तरह की एक्टिविटी होती हैं.

क्या होता है क्लब?
बार और पब के मुकाबले क्लब में जगह ज्यादा होती है.  यहां आपको एक बड़ा डांस फ्लोर या डांस स्टेज देखने को मिलता है. क्लब जाने के लिए एंट्री फीस देनी होती है. इसके अलावा यहां मेंबरशिप के जरिए भी लोगों की एंट्री होती है. लंबे समय तक इंजॉय करने के लिए लोग क्लब प्रेफर करते हैं.

क्या होता है लॉन्ज?
लॉन्ज में आपको कोच और लॉन्ज चेयर मिलती हैं जहां आप रिलेक्स होकर बैठ सकते हैं. बार के मुकाबले लॉन्ज में काफी कम नियम होते हैं. इसके चसते आप लंबे समय तक यहां ठहर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Liquor Sale in Delhi: अरविंद केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब रात के 3 बजे तक बिकेगी शराब

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement