Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Happy Lohri 2024 Wishes: मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास..., इन खास मैसेज के साथ दें लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

Happy Lohri 2024 Wishes In Hindi: आप लोहड़ी स्पेशल इन मैसेज के साथ अपने दोस्तों और करीबियों को बधाई भेज सकते हैं.

Latest News
Happy Lohri 2024 Wishes: मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास..., इन खास मैसेज के साथ दें लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

Happy Lohri 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः नए साल का पहला और बड़ा त्योहार लोहड़ी (Happy Lohri 2024) आने वाला है. लोहड़ी 14 जनवरी 2024 (Lohri 2024) को मनाई जाएगी. लोहड़ी पंजाब और सिख समुदाय के लोगों प्रमुख पर्व है. यह त्योहार खेती से संबंधित है जो फसल की कटाई और बुआई से पहले मनाया जाता है. आप लोहड़ी के खास त्योहार (Happy Lohri 2024 Wishes In Hindi) पर अपने दोस्तों और करीबियों को बधाई भेजना चाहते हैं तो यहां से लोहड़ी स्पेशल मैसेज के साथ विशेज भेज सकते हैं. आइये लोहड़ी बधाई के स्पेशल मैसेज (Happy Lohri 2024 Wishes) के बारे में बताते हैं.

लोहड़ी पर इन खास संदेशों के साथ दें बधाई (Happy Lohri 2024 Wishes In Hindi)
लोहड़ी का त्योहार और अपनों का प्यार,
ढेर सारी मस्ती और बेशुमार प्यार
Happy Lohri 2024

मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
आसमान में उड़ती पतंग देख खुशी से झूमेगा दिल. 
Happy Lohri 2024

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल विच खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार
Happy Lohri 2024

फेर आ गई भांगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनान दी करो तैयारी
लोहड़ी दी लख लख-लख बधाइयां
Happy Lohri 2024

आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए
नच नच के अज धरती हिलाइए
साथ रल मिल के खुशियां मनाइए
Happy Lohri 2024

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना
हमने आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है
Happy Lohri 2024

सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको 
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
Happy Lohri 2024

तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डालें रंग 
हो जायें सब संग-संग और उड़ायें पतंग
Happy Lohri 2024

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement