Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

2021 में भारत में 16.9 करोड़ smartphone बिके, 11% वृद्धि दर्ज

भारत में 2020 की तुलना में 2021 में 11% ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री हुई है.

 2021 में भारत में 16.9 करोड़ smartphone बिके, 11% वृद्धि दर्ज
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन है. 2021 में भारत में अब तक सबसे ज्यादा 16.9 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई है. वहीं अगर 2020 का आंकड़ा देखें तो भारत में सिर्फ 22% लोगों के पास ही स्मार्टफोन था. इसमें भी 51% भारतीयों के पास बेसिक मोबाइल फोन था जबकि 26% भारतीयों के पास मोबाइल फ़ोन ही नहीं था.

काउंटरपॉइंट की रिसर्च रिपोर्ट

काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के स्मार्टफोन शिपमेंट ने 2021 में 16.9 करोड़ यूनिट को पार किया और 2020 में लगभग 152 मिलियन यूनिट से सालाना आधार पर 11% वृद्धि दर्ज की गई. इसके पीछे की वजह बताई गई कि बाजार ने एक साल में हाई फ्लेक्सिबिलिटी दिखाई है. जिसमें कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कम सप्लाई (Supply) और सेमीकन्डक्टर (Semiconductor) की  चल रही समस्या की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़ें:  DNA एक्सप्लेनर: इंडेक्स में इन्वेस्टर्स ने गंवाए 8 लाख करोड़ रुपये, कैसे काम करता है Stock Market

उच्च शिपमेंट के लिए 5G स्मार्टफोन की बढ़ती मांग 

काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिसर्च रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2021 में उच्च शिपमेंट के लिए 5G स्मार्टफोन की बढ़ती मांग प्रमुख वजहों (key factors) में से एक थी. 5G स्मार्टफोन ने 2020 की तुलना में 6 गुना ज्यादा 2021 में कुल शिपमेंट में लगभग 17% का योगदान दिया. 2021 में अगर स्मार्टफोन को लेकर उपभोक्ताओं की पसंद को देखा जाए तो 30 हजार से ऊपर के फोन्स की ज्यादा डिमांड हुई है. बता दें कि इन प्राइस रेंज में शिपमेंट सालाना 98% बढ़ रहा है. 2021 में दुनिया भर में सभी स्मार्टफोन की होलसेल रेवेन्यू में चीन, अमेरिका, भारत और जापान की 54 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
  
यह भी पढ़ें:   कैसे हुआ Share Market का 'जन्म'? यहां पढ़िए पूरी कहानी

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement