Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Oscars 2022 Update: हो गया ऐलान, Will Smith और Jessica Chastain ने मारी बाजी

Oscars 2022 Update: ऑस्कर अवॉर्ड्स का ऐलान शुरू हो गया है और मालूम होता है कि इस साल फिल्म Dune का जलवा रहेगा.

Latest News
Oscars 2022 Update: हो गया ऐलान, Will Smith और Jessica Chastain ने मारी बाजी

oscars 2022, Will smith, Jessica Chastain

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सिनेमा जगत के सबसे बड़े ईवेंट में गिना जाने वाला ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 (Oscars 2022) की शुरुआत हो गई है. वहीं, 94वें अकादमी अवॉर्ड् (94th Academy Awards) में सबसे ज्यादा चर्चा में रही 2021 में आई फिल्म ड्यून. इस फिल्म ने ऑस्कर 2022 में चार कैटेगरीज में जीत अपने नाम की है. इसके अलावा जैसा कि सोशल मीडिया पर चर्चाएं थीं फिल्म CODA भी कुछ कम नहीं रही. इस फिल्म के अभिनेता ट्रॉय कॉटसर (Troy Kotsur) ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीत लिया है. इसके अलावा कई अलग-अलग कैटेगरीज में विनर के नाम सामने आ चुके हैं.

सबसे बड़ी विनर

ऑस्कर 2022 से अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'ड्यून' सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है. इस फिल्म ने 6 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं जिसमें से चार का ऐलान सेरेमनी की शुरुआत से पहले ही हो गया था. ड्यून को 10 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया था. ड्यून की झोली में बेस्ट ऑरिजनल स्कोर, बेस्ट साउंड, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी जैसे पुरस्कार हैं.

ये भी पढ़ें- Oscars 2022 Live Update: ऑस्कर में Dune का जलवा, यहां देखें विनर्स की LIST

ये भी पढ़ें- इस फिल्म ने जीता बेस्ट फिल्म का Oscars Award ? ऐलान से घंटों पहले ही उड़ी अफवाह

विनर्स की लिस्ट

इसके अलावा अरियाना डिबोस ने स्टीवन स्विरबर्ग की 'वेस्ट साइड स्टोरी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा देखें अभी तक सामने आए विनर्स की लिस्ट-

बेस्ट फिल्म: CODA 

बेस्ट एक्ट्रेस: Jessica Chastain (The Eyes Of Tammy Faye)

बेस्ट एक्टर: Will Smith (King Richard)

बेस्ट डायरेक्टर: Jane Campion (The Power Of The Dog)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: Ariana DeBose (West Side Story)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: Troy Kotsur (CODA)

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- Bellfast

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले: CODA

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: Drive My Car (Japan)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: Encanto

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: Summer Of Soul

बेस्ट  डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: The Queen of Basketball

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट: The Windshield Wiper

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: The Long Goodbye

बेस्ट ऑरिजनल स्कोर: Dune

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: Dune

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: Cruella

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: Dune

बेस्ट मेकअप एंड हेयर: The Eyes of Tammy Faye

बेस्ट साउंड: Dune

बेस्ट फिल्म एडिटिंग: Dune

बेस्ट विजुअल इफेक्ट: Dune

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement