Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

President of India: जानें, कौन, कब और कितने दिन रहा राष्ट्रपति, इनका था सबसे छोटा कार्यकाल

President of India List: इस साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जानिए अब तक कौन-कौन रहे हैं भारत के राष्ट्रपति...

President of India: जानें, कौन, कब और कितने दिन रहा राष्ट्रपति, इनका था सबसे छोटा कार्यकाल
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Election Commission ने 9 जून को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) की तारीख का ऐलान किया. फिलहाल इस पद की शोभा बढ़ा रहे रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. इसके एक दिन बाद यानी कि 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे. चलिए इस मौके पर याद करते हैं आजाद भारत के पहले राष्ट्रपति से लेकर उन गणमान्य हस्तियों की जिन्होंने इस पद की गरिमा बढ़ाई.

1- सबसे पहले इस पद की जिम्मेदारी निभाई थी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने. उन्होंने 26 जनवरी साल 1950 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. वह 12 साल और 107 दिन तक इस पद पर रहे थे. उन्होंने 13 मई 1962 को पद छोड़ा था. 

Rajendra Prasad

2- सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 13 मई 1962 को राष्ट्रपति पद संभाला और वह 1967 तक इस पद पर रहे. इससे पहले 1952 से लेकर 1957 तक उपराष्ट्रपति रहे थे. इनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Sarvaplli radhakrishnan

3- सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद 13 मई 1967 में जाकिर हुसैन राष्ट्रपति बने. वह एक साल 355 दिन भारत देश के राष्ट्रपति रहे. वह 3 मई 1969 को इस पद से हटे.

Zakir Hussain

4- वराहगिरी वेंकट गिरी ने 3 मई 1969 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और 20 जुलाई 1969 को उन्होंने यह पद छोड़ दिया था. वह 78 दिन के लिए देश के राष्ट्रपति रहे.

VV Giri

5- मोहम्मद हिदायतुल्लाह आजादी के बाद से सबसे छोटे कार्यकाल वाले राष्ट्रपति कहे जा सकते हैं. उन्होंने केवल 35 दिन के लिए पद संभाला था. हिदायतुल्लाह ने 20 जुलाई 1969 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली और 24 अगस्त 1969 को पद छोड़ा.

Mohammad hidayatullah

6- मोहम्मद हिदायतुल्लाह के बाद वीवी गिरी ने दोबारा यह पद संभाला. उन्होंने 24 अगस्त 1969 को शपथ ली और 24 अगस्त 1974 में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पद से छुट्टी ली.

7- 24 अगस्त 1974 को फखरुद्दीन अली अहमद राष्ट्रपति की कुर्सी पर आए. उन्होंने दो साल 171 दिन तक यह पद संभाला और 11 फरवरी 1977 को छोड़ दिया.

Fakhruddin Ali

8- बीडी जत्ती ने 11 फरवरी 1977 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी और 25 जुलाई 1977 को पद छोड़ा. वह 164 दिनों तक देश के राष्ट्रपति रहे.

BD Jatti

9- नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई 1977 को राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने 25 जुलाई 1982 यानी कि पूरे पांच साल के कार्यकाल के बाद यह पद छोड़ा था.

Neelam Sanjeev Reddy

10- जैल सिंह ने 25 जुलाई 1982 को राष्ट्रपति पद संभाला  और साल 1987 तक इस पद पर रहे.

Zail singh


11- रामास्वामी वेंकटरमन का कार्यकाल 25 जुलाई 1987 से लेकर 25 जुलाई 1992 तक रहा.

Rama Swami venkatraman


12- शंकर दयाल शर्मा ने 25 जुलाई 1992 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. उन्होंने साल 25 जुलाई 1997 को यह कुर्सी छोड़ी.

Shankar dayal sharma


13- के.आर नारायण 25 जुलाई 1997 में पद संभाला और पांच साल के कार्यकाल के बाद 25 जुलाई 2002 में पदभार एपीजे अब्दुल कलाम को सौंपा.

KR Narayan

14- एपीजे अब्दुल कलाम भारत के चर्चित राष्ट्रपति में से एक रहे हैं. वह एक सांइटिस्ट थे उनकी सादगी लोगों के दिल को छूती थी. अब्दुल कलाम ने 25 जुलाई 2007 में राष्ट्रपति पद छोड़ा था.

APJ Abdul Kalam

15- प्रतिभा पाटिल 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक राष्ट्रपति रहीं. वह भारत की पहली महिला राष्ट्रपति थीं.

Pratibha Patil

16- प्रणब मुखर्जी ने प्रतिभा पाटिल के बाद पद संभाला वह 25 जुलाई 2017 तक राष्ट्रपति रहे.

Pranab Mukherjee

17- 25 जुलाई 2017 को राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद संभाला. उनका कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को खत्म होगा.

Kovind

  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement