Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi में Covid टेस्ट कराना हुआ सस्ता, देने होंगे सिर्फ 300 रुपये

होम कलेक्शन सैंपल लेने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट 500 रुपये होंगे. पहले इसके लिए लोगों को 700 रुपये चुकाने पड़ते थे.

Delhi में Covid टेस्ट कराना हुआ सस्ता, देने होंगे सिर्फ 300 रुपये
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली में कोरोना टेस्ट सस्ता हो गया है. दिल्ली सरकार ने RT-PCR टेस्ट के रेट घटाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही राजधानी में अब प्राइवेट लैब या हॉस्पिटल में RT-PCR टेस्ट का रेट 300 रुपये कर दिया गया है. पहले इसका दाम 500 रुपये था.

वहीं होम कलेक्शन सैंपल लेने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के रेट 500 रुपये होंगे. पहले इसके लिए लोगों को 700 रुपये चुकाने पड़ते थे. साथ ही दिल्ली में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई है. पहले इसके लिए 300 रुपये चुकाने होते थे.

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू होगा 12 साल तक के बच्चों का Vaccination, 24 घंटे में सामने आए 3 लाख से ज्यादा मामले आए

बात अगर राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों की करें तो बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,306 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 43 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48%  हैं.

दिल्ली में अब एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 68,730 है. साथ ही राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,503 हो गया है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में 53,593 मरीज हैं. 

जनवरी महीने में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े
1,2,3 जनवरी- 1 मौत
4 जनवरी-3 मौतें
5 जनवरी- 8 मौतें
6 जनवरी- 6 मौतें

7 जनवरी- 9 मौतें
8 जनवरी-7 मौतें
9 जनवरी-17 मौतें
10 जनवरी- 17 मौतें
11 जनवरी-23 मौतें
12 जनवरी- 40 मौतें
13 जनवरी- 31 मौतें
14 जनवरी- 34 मौतें
15 जनवरी- 30मौतें
16 जनवरी –28 मौतें
17 जनवरी–24 मौते
18जनवरी –38 मौतें

 

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement