Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Board के पेपर में छात्रा ने लिखा-पास कर दो वर्ना पापा शादी करा देंगे, छात्र ने लिखा- अपनी बेटी के साथ फ्रेंडशिप करवा दो OK

छात्रा ने अपनी कॉपी में लिखा, 'सर मेरी लाइफ में बहुत प्रॉब्लम चल रही हैं. बहुत कुछ गलत चल रहा है. मैं अपने घर वालों की वजह से बहुत परेशान हूं.'

Board के पेपर में छात्रा ने लिखा-पास कर दो वर्ना पापा शादी करा देंगे, छात्र ने लिखा- अपनी बेटी के साथ फ्रेंडशिप करवा दो OK
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हरियाणा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में ली गई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के पेपर की मार्किंग चल रही है. इस दौरान कई ऐसी कॉपी सामने आईं जिन्हें देख हर कोई दंग रहा गया. परीक्षा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर लिखने की बजाय एक छात्रा ने पास करने की गुहार लगाते हुए लिखा, 'पास कर देना नहीं तो मम्मी-पापा शादी करवा देंगे' तो वहीं, एक छात्र ने तो सारी हदें पार कर दीं. उसने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिख दिया कि मैं अच्छा लड़का हूं, मैडम जी आपकी बेटी से मेरी फ्रेंडशिप करवा दो.

बता दें कि छात्रों ने पेपर में पूछे गए सवालों के जवाब लिखने की बजाय कई अजीबोगरीब बातें लिखी हैं. 12वीं की परीक्षा देने वाली एक छात्रा ने अपनी कॉपी में लिखा, 'सर मेरी लाइफ में बहुत प्रॉब्लम चल रही हैं. बहुत कुछ गलत चल रहा है. मैं अपने घर वालों की वजह से बहुत परेशान हूं. पापा ने कहा है कि यदि अच्छे नंबरों से पास नहीं हुई तो शादी कर देंगे.'

ये भी पढ़ें- China में शख्स ने ऑर्डर किया 'Bulldog Frog Chili', प्लेट से उछलकर टेबल पर फुदकने लगा मेंढक

छात्रा ने आगे कहा, 'मैं बेहद खराब माहौल में रहती हूं. बचपन से ही मुझे खेल में रूचि रही है, पढ़ने का तो सोचा ही नहीं. मेरा सपना है कि मैं आर्मी में जाउं.' छात्रा ने आगे बताया कि उसकी मां सौतेली है और पिता शराब पीते रहते हैं. वह लिखती है, 'उन्होंने बहुत दुख दिया है, उनका बर्ताव अच्छा नहीं है और न ही मां अच्छा बर्ताव करती है.'

हरियाणा बोर्ड
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि छात्रा ने अपनी समस्या को लिखते हुए कॉपी के दो पेज भर दिए. दूसरे पेज पर भी उसने अपनी सौतेली मां और पिता के बारे में लिखा है. छात्रा ने लिखा कि उसने भगवान के अलावा किसी से कुछ नहीं मांगा, आज वह अपनी जिंदगी मांग रही है. 'अगर कुछ न हुआ तो सुसाइड कर लूंगी. सर, मेरी हेल्प कर दो, मैं अपना सपना पूरा करूंगी. मेरे पिता ने मुझे कहा है कि अगर 75 फीसदी अंक लेकर नहीं आई तो तेरी शादी करवा देंगे. मेरे पिता को 75 फीसदी का पता ही नहीं है, वह केवल गुड वर्ड ही जानते हैं.'

ये भी पढ़ें- Shocking: खाने में भेड़ का पेनिस, अपने बदले दूसरों को जेल, हैरान कर देंगी चीन की ये अजीबोगरीब बातें
 
वहीं, एक अन्य छात्र ने तो सारी हदें ही पार कर दीं. उसने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखा, 'मैं बहुत अच्छा लड़का हूं, मैडम जी पास कर दियो जी. ओके, फ्रेंडशिप करवा दो अपनी बेटी के साथ ओके.'

haryana board

एक छात्रा ने लिखा कि मैं आपकी बेटी जैसी हूं पास कर दो.

हरियाणा बोर्ड

इधर, ऐसे उत्तरों को देखकर मार्किंग करने वाले अध्यापकों ने बोर्ड के उच्चाधिकारियों से परीक्षार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Adidas ने ब्रा के विज्ञापन में 24 महिलाओं के नंगे स्तन दिखाए, कहा-'ये Nudity नहीं'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement